RCB बनाम MI: बैंगलोर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पांचवे मैच के लिए मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पिछले सीजन में निराश करने वाली MI इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि, फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली RCB की चुनौती से पार पाना उनके लिए आसान नहीं होगा।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले और मोहम्मद सिराज। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर और अरशद खान।
ऐसे हैं दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
RCB: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, सोनू यादव और डेविड विली। MI: जेसन बेहरेनडॉर्फ, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, संदीप वारियर और रमनदीप सिंह।
RCB और MI के बीच के आंकड़े
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक कुल 30 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें RCB ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ MI ने 17 मैचों में बाजी मारी है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 10 मैच खेले गए हैं, जिनमें से MI ने 8 में बाजी मारी है, जबकि RCB केवल 2 मैच ही जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाई है।
चिन्नास्वामी में खेले जा चुके हैं IPL के 81 मैच
यह मैदान IPL के 81 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 33 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर RCB के नाम (263/5) दर्ज है, जो उन्होंने 2013 में पुणे के खिलाफ बनाया था। इसी मैच में क्रिस गेल ने 175 रन की पारी खेली थी। यहां न्यूनतम स्कोर 82/10 है, जो RCB के नाम ही दर्ज है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने IPL के पिछले 10 मैच में 111.55 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं। डु प्लेसिस ने पिछले 10 IPL मैच में 129.75 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं। ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा ने इस लीग के पिछले 10 मैच में 6.91 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं। हर्षल पटेल ने पिछले 10 मैच में 8.41 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।