RCB बनाम LSG: विराट कोहली ने IPL करियर का 46वां अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के 15वें मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (61) ने लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ दिया। स्टार भारतीय बल्लेबाज कोहली के IPL करियर का 46वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 35 गेंदों में पूरा किया। इस सीजन कोहली का यह दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार 82 रन बनाए थे।
ऐसी रही कोहली की आक्रामक पारी
LSG ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज कोहली ने LSG के कप्तान केएल राहुल के इस फैसले को गलत साबित किया और पहली गेंद से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने विपक्षी तेज गेंदबाज आवेश खान और मार्क वुड की गेंदों की जमकर धुनाई की। कोहली ने अपनी तूफानी पारी में 4 शानदार चौके और 4 बेहतरीन छक्के भी जड़े। पॉवरप्ले में RCB ने बिना विकेट खोए 56 रन बना दिए थे।
ऐसा रहा है कोहली का IPL करियर
कोहली IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 226 मैचों की 218 पारियों में 36.64 की बेहद शानदार औसत और 129.45 की दमदार स्ट्राइक रेट से 6,742 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 113 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 46 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 588 चौके और 224 छक्के भी जड़े हैं। इसी तरह वह 33 बार नाबाद भी रहे हैं।
विराट कोहली ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
कोहली IPL के इतिहास में सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने IPL अभी खेल रही सभी 10 टीमों के खिलाफ अर्धशतक जड़ा है। उनसे पहले ये कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड कर चुके हैं। उन्होंने भी IPL खेल रही सभी 10 टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगाया है। कोहली ने मैच में फाफ डू प्लेसिस के साथ पहले विकेट के लिए 69 गेंद में 96 रन की साझेदारी निभाई।