Page Loader
IPL में RCB और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
RCB को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में RCB और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Apr 20, 2024
03:17 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। RCB ने इस सीजन 7 मुकाबले खेले हैं। 1 मैच में उन्हें जीत और 6 मैच में टीम को हार मिली है। KKR ने IPL 2024 में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 मैच में जीत और 2 में हार मिली है। ऐसे में आइए दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक डालते हैं।

हेड टू हेड 

RCB के खिलाफ KKR का पलड़ा रहा है भारी 

RCB और KKR के बीच IPL के इतिहास में अब तक 33 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में से 14 मैच RCB ने जीते हैं और 19 मैच में KKR को जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। दोनों मैच को KKR ने अपने नाम किया था। इस सीजन RCB और KKR के बीच यह दूसरी भिड़ंत है। पहले मुकाबले में KKR को 7 विकेट से जीत मिली थी।

प्रदर्शन 

RCB के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन 

RCB के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अब तक KKR के खिलाफ 33 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 39.33 की औसत और 130.92 की स्ट्राइक रेट से 944 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने KKR के खिलाफ 19 मुकाबले खेले हैं और 135.97 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं। कर्ण शर्मा ने KKR के खिलाफ 14 मैच में 19 विकेट झटके हैं।

आंकड़े

KKR के इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन 

KKR के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने RCB के खिलाफ 16 मैच खेले हैं। इसकी 15 पारियों में उन्होंने 205.18 की स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशक निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रन रहा है। मनीष पांडे ने RCB के खिलाफ 22 मैच में 391 रन बनाए हैं। सुनील नरेन ने RCB के खइलाफ 20 मैच में 20.97 की औसत से 24 विकेट झटके हैं।

स्टेडियम

ईडन गार्डन स्टेडियम में कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े? 

KKR ने ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक 84 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 49 मैच में जीत मिली है और 35 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 232 रन रहा है। RCB ने इस मैदान पर अब तक 12 मुकाबले खेले हैं। 5 मैच में टीम को जीत मिली है और 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 213 रन रहा है।