Page Loader
IPL में RCB और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
RCB अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में RCB और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Mar 28, 2024
03:49 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। RCB ने अब तक इस सीजन में 2 मुकाबले खेले हैं। 1 मैच में उन्हें जीत और 1 मैच में टीम को हार मिली है। KKR ने एकमात्र मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला है और उस मुकाबले में जीत दर्ज की है। ऐसे में आइए दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक डालते हैं।

हेड टू हेड 

RCB के खिलाफ KKR का पलड़ा रहा है भारी 

RCB और KKR के बीच IPL के इतिहास में अब तक 32 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 14 मैच RCB ने जीते हैं और 18 मैच में KKR को जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। दोनों मैच को KKR ने अपने नाम किया था। IPL 2022 में RCB ने दोनों टीम के बीच खेले गए एकमात्र मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया था।

प्रदर्शन

RCB के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन 

RCB के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अब तक KKR के खिलाफ 32 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 35.87 की औसत और 130.06 की स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने 20 मैच में 141.69 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए हैं। कर्ण शर्मा ने KKR के खिलाफ 14 मैच में 19 विकेट झटके हैं।

आंकड़े

KKR के इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन 

KKR के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने RCB के खिलाफ 15 मैच खेले हैं। इसकी 15 पारियों में उन्होंने 205.18 की स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशक निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रन रहा है। मनीष पांडे ने RCB के खिलाफ 22 मैच में 391 रन बनाए हैं। सुनील नरेन ने RCB के खइलाफ 19 मचै में 20.04 की औसत से 23 विकेट झटके हैं।

स्टेडियम

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े

KKR ने एम चिन्नास्वामी स्टेडिम में 17 मुकाबले खेले हैं। 11 मैच में उन्हें जीत मिली है और 6 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 222 रन है। RCB ने इस मैदान पर 94 मुकाबले खेले हैं। टीम को 45 मैच में जीत मिली है और उन्हें 44 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है। RCB का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 263 रन रहा है।