
IPL में RCB और DC का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 12 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।
इस सीजन में RCB ने अपने 12 में से 5 मैच जीते हैं और 7 में हार झेली है, जबकि DC ने 6 मैच जीते हैं और 6 मैचों में उन्हें हार का सामना किया है।
इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड टू हेड
RCB का पलड़ा रहा है भारी
RCB और DC पहली बार इस सीजन में भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं। 18 मैच में RCB को जीत मिली है और 11 मुकाबले DC ने अपने नाम किए हैं। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है।
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। 1 मैच RCB ने जीता था और 1 मैच में DC को जीत मिली थी।
IPL 2022 का एकमात्र मुकाबला RCB ने अपने नाम किया था।
दबदबा
RCB के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने DC के खिलाफ 28 मुकाबले खेले हैं।
इसकी 27 पारियों में उन्होंने 51.50 की औसत और 133.76 की स्ट्राइक रेट से 1,030 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा है।
फाफ डु प्लेसिस ने इस टीम के खिलाफ 17 मैच में 417 रन बनाए हैं। RCB के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने DC के खिलाफ 6 मैच में 9 विकेट झटके हैं।
प्रदर्शन
DC के इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
डेविड वार्नर ने RCB के खिलाफ 22 मुकाबले खेले हैं।
इसकी 22 पारियों में उन्होंने 43.05 की औसत और 160.93 की स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 9 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100* रन रहा है।
ऋषभ पंत ने 12 मैच में 421 रन बनाए हैं। हालांकि, 1 मैच का प्रतिबंध लगने के कारण वह यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
अक्षर पटेल ने RCB के खिलाफ 19 विकेट झटके हैं।
स्टेडियम
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में DC ने 11 मैच खेले हैं। 4 मैच में टीम को जीत और 5 मैच में उन्हें हार मिली है। टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 192 रन रहा है।
RCB ने इस मैदान पर 89 मैच खेले हैं। 41 मैच में टीम को जीत और 43 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 263 रन रहा है।