IPL में RCB और CSK का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से 18 मई को होगा।
दोनों टीमें अभी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं।
CSK की टीम ने 13 में से 7 मैच जीते हैं और 6 मैच हारे हैं। RCB ने 13 में से 6 मैच जीते हैं और उन्हें 7 मैच में हार मिली है।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड टू हेड
RCB के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी
RCB और CSK के बीच IPL के इतिहास में 32 मुकाबले खेले गए हैं। RCB को 10 मुकाबलों में जीत मिली है। CSK ने 21 मैच अपने नाम किए हैं।
1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है। पहले मैच को CSK ने 6 विकेट से अपने नाम किया था।
IPL 2023 में दोनों टीम के बीच खेला गया एकमात्र मैच CSK ने 8 रन से जीता था।
कमाल
RCB के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने CSK के खिलाफ 32 मैच खेले हैं।
इसकी 31 पारियों में उन्होंने 37.25 की औसत और 124.96 की स्ट्राइक रेट से 1,006 रन बनाए हैं।
दिनेश कार्तिक ने CSK के खिलाफ 32 मैच की 30 पारियों में 29.70 की औसत और 137.37 की स्ट्राइक रेट से 713 रन बनाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने CSK के खिलाफ 6 विकेट लिए हैं।
उन्हें छोड़कर और कोई भी सक्रिय गेंदबाज अच्छा नहीं कर पाया है।
पारी
CSK के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
CSK के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने RCB के खिलाफ 35 मैच की 32 पारियों में 39.95 की औसत और 140.77 की स्ट्राइक रेट से 839 रन बनाए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84* रन रहा है।
अजिंक्य रहाणे ने RCB के खिलाफ 24 मैच में 35.60 की औसत और 131.12 की स्ट्राइक रेट से 712 रन बनाए हैं।
रविंद्र जडेजा ने RCB के खिलाफ 32 मैच में 26 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.10 की रही है।
स्टेडियम
चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
CSK ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 11 मुकाबले खेले हैं। 6 मैच में टीम को जीत और 4 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है।
इस मैदान पर टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 226 रन रहा है।
RCB ने इस मैदान पर 90 मुकाबले खेले हैं। 42 मैच में उन्हें जीत और 43 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर RCB का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 263 रन रहा है।