IPL 2024: RCB बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से 18 मई को होगा। RCB ने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें 6 जीते हैं और 7 मैच हारे हैं। CSK ने 13 मैच में 7 जीते हैं और उन्हें 6 मैच में हार मिली है। दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। ऐसे में मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
CSK का RCB के खिलाफ पलड़ा रहा है भारी
RCB और CSK के बीच IPL के इतिहास में 32 मुकाबले खेले गए हैं। RCB को 10 मुकाबलों में जीत मिली है। CSK ने 21 मैच अपने नाम किए हैं। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत होगी। पहले मैच को CSK ने 6 विकेट से जीता था। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच खेला गया एकमात्र मैच CSK ने 8 रन से अपने नाम किया था।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है RCB
विल जैक्स वापस इंग्लैंड लौट गए हैं, इससे RCB की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर होगी। ऐसे में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और कर्ण शर्मा से काफी उम्मीदें होंगी। ग्लेन मैक्सवेल की वापसी भी संभव है। संभावित एकादश: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है CSK
CSK को अगर RCB के खिलाफ मुकाबला अपने नाम करना है तो टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल जैसे खिलाड़ियों को बड़ी पारी खेलनी होगी। टीम की गेंदबाजी अब तक इस सीजन अच्छी रही है। ऐसे में रविंद्र जडेजा और मिचेल सेंटनर से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। संभावित एकादश: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रविंद्र जड़ेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन और तुषार देशपांडे।
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
CSK: समीर रिजवी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी और रचिन रविंद्र। RCB: महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, टॉम कर्रन और विजयकुमार विशाक।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
कोहली ने पिछले 10 मैच में 161.07 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं।। फाफ के बल्ले से पिछले 10 मैच में 176.37 की स्ट्राइक रेट से 321 रन निकले हैं। रुतुराज ने पिछले 10 मैच में 74.43 की औसत से 521 रन बनाए हैं। शिवम के बल्ले से पिछले 10 मैच में 286 रन निकले हैं। सिराज ने पिछले 9 मैच में 10 विकेट और तुषार ने पिछले 9 मैच में 14 विकेट झटके हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, डेरिल मिचेल, रजत पाटीदार, शिवम दुबे और रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जड़ेजा और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: मोहम्मद सिराज और तुषार देशपांडे। RCB और CSK के बीच होने वाला यह मैच 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।