Page Loader
बेंगलुरु में आज निकलेगी RCB की 'विक्ट्री परेड', जानिए कब शुरू होगा कार्यक्रम
RCB ने जीता अपना पहला खिताब (तस्वीर: एक्स/@IPL)

बेंगलुरु में आज निकलेगी RCB की 'विक्ट्री परेड', जानिए कब शुरू होगा कार्यक्रम

Jun 04, 2025
10:42 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम किया। फाइनल में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली PBKS को 6 रन से हराया। इस ऐतिहासिक जीत का विश्व भर के प्रशंसकों द्वारा खूब जश्न मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज RCB की टीम की 'विक्ट्री परेड' बेंगलुरु में निकाली जाएगी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

परेड 

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर समाप्त होगी परेड

परेड भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे विधान सौधा से शुरू होगी और टीम के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर समाप्त होगी। इस परेड को लेकर विराट कोहली अपनी उत्सुकता जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने खिताब जीतने के कुछ मिनट बाद ही परेड को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी। ऐसी भी उम्मीद है कि क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे पूर्व RCB दिग्गज भी इस अवसर पर टीम के साथ नजर आ सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

RCB ने किया ऐलान

जानकारी

कहां देखें 'विक्ट्री परेड'?

इस परेड का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके साथ-साथ जियो-हॉटस्टार ऐप पर भी इसको लाइव देखा जा सकता है। बता दें कि IPL 2025 के प्रसारण के अधिकार भी इन्हीं प्लेटफॉर्म के पास थे।

कोहली 

कोहली ने परेड को लेकर जाहिर की उत्सुकता 

बीते मंगलवार को अपना पहला IPL खिताब जीतने के बाद कोहली ने कहा था, "यह कुछ विशेष होने वाला है। मैं IPL की ट्रॉफी जीतने के बाद बेंगलुरु की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्सुक हूं।" उन्होंने आगे कहा, "यह हमारे लिए जितना जरूरी है, उतना ही प्रशंसकों के लिए भी है।" इसके अलावा कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम के चाहने वालों के लिए भावुक संदेश भी पोस्ट किया था।

फाइनल 

रोचक रहा था फाइनल मुकाबला 

फिल सॉल्ट (16) का विकेट जल्दी गिरने के बाद कोहली (43) और मयंक अग्रवाल (24) ने पारी को संभालने का प्रयास किया। वहीं, पाटीदार (26), लियाम लिविंगस्टोन (25) और जितेश शर्मा (24) ने छोटी मगर प्रभावशाली पारी खेलकर टीम को 190/9 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में प्रियांशु आर्य (24), प्रभसिमरन सिंह (26) और श्रेयस अय्यर (1) जल्दी आउट हुए। इसके बाद जोश इंग्लिस (39) और शशांक (61*) ने संघर्ष किया और टीम 184/7 का स्कोर ही बना सकी।