IPL 2024 की नीलामी में RCB ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा, जानिए पूरी टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी बीते मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में सम्पन्न हुई, जिसमें सभी टीमों ने अपने संयोजन के हिसाब से खिलाड़ियों पर दांव लगाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने नीलामी में कुल 20.40 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 6 खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया। RCB ने अपने दल में सभी 25 खिलाड़ियों को पूरा किया और इसके बावजूद उनके पर्स में 2.85 करोड़ रुपये शेष बचे। आइए पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।
RCB ने अल्जारी जोसेफ को बड़ी कीमत में खरीदा
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ को RCB ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा था। वह पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। बता दें कि RCB ने नीलामी से ठीक पहले डेविड विली और जोश हेजलवुड जैसे विदेशी तेज गेंदबाजों को रिलीज किया था और उनकी भरपाई करने के लिए जोसेफ पर बड़ा दांव लगाया।
इन खिलाड़ियों पर भी लगाया दांव
जोसेफ को छोड़कर अन्य विदेशी खिलाड़ियों में RCB ने इंग्लैंड के टॉम कर्रन (1.5 करोड़ रुपये) और न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रुपये) को खरीदा। अनकैप्ड खिलाड़ियों में RCB ने यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में खरीदा। वह भी पिछले सीजन में GT से खेलते हुए दिखे थे। दयाल के अलावा स्वप्निल सिंह (20 लाख रुपये) और सौरव चौहान (20 लाख रुपये) को खरीदकर उन्होंने अपने दल को पूरा किया।
ऐसा है RCB का पूरा दल
ऐसी है RCB की पूरी टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कर्रन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान। इनमे से ग्रीन और डागर को RCB ने ट्रेड के जरिए हासिल किया था।
अब तक खिताब नहीं जीत सकी है RCB की टीम
RCB ने अब तक सभी संस्करणों में हिस्सा लिया है। कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स समेत कई स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद यह टीम अब तक एक बार भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। 3 बार (2009, 2011 और 2016) टीम खिलाब के बिल्कुल नजदीक पहुंच गई थी, लेकिन उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 2 बार (2017 और 2019) टीम 8वें पायदान पर रहकर भी संतोष करना पड़ा।
पिछले सीजन में छठे स्थान पर रही थी RCB
IPL 2023 में RCB प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी। डु प्लेसिस की कप्तानी में टीम ने अपने 14 में से 7 मैच जीते थे और इतने में ही हार झेली थी।