
IPL 2023: RCB ने MI को 8 विकेट से हराया, कोहली-डु प्लेसिस की शतकीय साझेदारी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2023 के पांचवे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 8 विकेट से हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में MI ने पहले खेलते हुए तिलक वर्मा के अर्धशतक (84*) की बदौलत 171/7 का स्कोर बनाया।
जवाब में RCB ने विराट कोहली (82*) और फाफ डु प्लेसिस (73) की पारियों की मदद से 16.2 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
लेखा-जोखा
RCB ने दर्ज की जोरदार जीत
MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में तिलक और डेब्यू नेहल वढेरा ने पांचवे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे तिलक ने अंत तक खेलते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।
जवाब में कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर पॉवरप्ले में 53 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाकर जीत दिला दी।
तिलक
तिलक ने बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने अपने IPL करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 182.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद में नाबाद 84 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के भी जमाए।
यह लीग में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर हो गया है। उनके IPL करियर में अब 43.73 के औसत और 137.82 के स्ट्राइक रेट के साथ 481 रन हो गए हैं।
फाफ डु प्लेसिस
डु प्लेसिस बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
लक्ष्य का पीछा करते हुए डु प्लेसिस ने अपने IPL करियर का 26वां अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करते हुए RCB को जोरदार शुरुआत दिलाई।
RCB के कप्तान 43 गेंदों में 73 रन की पारी खेलकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। डु प्लेसिस को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
कोहली
विराट कोहली ने बतौर सलामी बल्लेबाज पूरे किए अपने 3,000 रन
पारी की शुरुआत करने आए कोहली ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और क्रीज पर टिक जाने के बाद 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस बीच उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने 3,000 रन पूरे किए हैं।
यह कोहली का IPL में 50वां ऐसा स्कोर है, जिसमें उन्होंने 50 से अधिक रन बनाए हैं।
उन्होंने अंत तक खेलते हुए 49 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली।
रोहित
रोहित ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
आज सिर्फ 1 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने IPL में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने 2,000 रन पूरे किए हैं। वह लीग में नंबर 4 पर खेलते हुए 2,392 रन बना चुके हैं।
रोहित IPL में 50वीं बार 5 रन से नीचे के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए हैं।
वह टी-20 क्रिकेट में 200वें मैच में कप्तानी कर रहे हैं। सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी और डेरेन सैमी टी-20 क्रिकेट में उनसे ज्यादा कप्तानी कर चुके हैं।
सिराज
सिराज ने RCB से पूरे किए 50 विकेट
मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर में 21 रन देते हुए 1 विकेट लिया। सिराज RCB से 50 विकेट पूरे करने वाले सिर्फ छठे गेंदबाज बने हैं।
उनसे पहले इस टीम से युजवेंद्र चहल, अनिल कुंबले, श्रीनाथ अरविंद, विनय कुमार और हर्षल पटेल 50 विकेट ले चुके हैं।
सिराज ने 2017 में अपना IPL डेब्यू किया था और अब तक 66 मैचों में 60 विकेट ले चुके हैं।
जानकारी
MI के खिलाफ RCB से हुई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 89 गेंदों में 148 रन की साझेदारी की। यह RCB की ओर से MI के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
अन्य रिकॉर्ड्स
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड्स
यह लगातार 11वां मौका है, जब MI ने अपने सीजन के पहले मैच में हार झेली हो। बता दें, MI की टीम IPL 2013 से लगातार अपना पहला मैच हार रही है।
यह RCB की MI के विरुद्ध लगातार चौथी जीत है।
कोहली ने आज जोफ्रा आर्चर के खिलाफ 17 गेंदों में 28 रन बनाए। वह आर्चर के खिलाफ किसी टी-20 मैच में सर्वाधिक रन बटोरने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।