LOADING...
रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरे किए 50 टेस्ट विकेट, जानिए आंकड़े
रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट पूरे किए (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरे किए 50 टेस्ट विकेट, जानिए आंकड़े

लेखन Manoj Panchal
Nov 25, 2025
11:10 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे करके एक और उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपना दूसरा विकेट लेकर यह आंकड़ा छूआ। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अफ्रीकी के दोनों ओपनर्स को अपना शिकार बनाया। पहली पारी में जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए थे।

आंकड़े 

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी (489/10) के जवाब में केवल 201 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी हुई, जिसमें ओपनर रायन रिकेल्टन (35) और एडेन मार्करम (29) ने कुल 59 रन जोड़े। हालांकि, चौथे दिन जडेजा ने जल्दी से 2 विकेट लेकर ओपनर्स को वापस भेज दिया। पहली पारी में भी इस अफ्रीकी ओपनिंग जोड़ी ने 50 से अधिक रनों की साझेदारी की थी।

सूची 

इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 से अधिक विकेट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 11वां टेस्ट खेल रहे जडेजा ने 19 से ज्यादा की शानदार औसत से 50 विकेट पूरे किए हैं। इसमें 3 बार 5 विकेट हॉल शामिल है, जिसमें उनका बेस्ट 6/138 रहा है। अनिल कुंबले (84), जवागल श्रीनाथ (64), हरभजन सिंह (60) और रविचंद्रन अश्विन (57) अन्य भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। हालांकि, इनमें से किसी भी गेंदबाज का औसत 20 से कम नहीं है।