वनडे विश्व कप 2023: अभ्यास मैच के लिए गुवाहाटी पहुंची भारतीय टीम, अश्विन भी नजर आए
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के लिए सभी टीमें भारत पहुंचने लगी हैं। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले 29 सितंबर से अभ्यास मैच खेले जाएंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले अभ्यास मैच में 30 सितंबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा।
अपने पहले अभ्यास मैच के लिए गुरुवार को भारतीय टीम गुवाहाटी पहुंची। टीम के साथ रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी नजर आए।
ट्विटर पोस्ट
5 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप
🚨Breaking🚨
— RevSportz (@RevSportz) September 28, 2023
.@ashwinravi99 with the Indian team in Guwahati#worldcup2023 #teamindia pic.twitter.com/oOxoLjs5Um
प्रदर्शन
अक्षर पटेल हैं चोटिल
अश्विन को विश्व के लिए घोषित भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन, अक्षर पटेल की चोट के चलते उन्हें टीम में मौका मिल सकता है।
उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2022 में वनडे खेला था।
उन्होंने 2 मैचों में 5.18 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए थे। पहले वनडे में उन्होंने 47 रन देकर 1 विकेट और दूसरे वनडे में उन्हें 3 सफलताएं मिली थी।