Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: अभ्यास मैच के लिए गुवाहाटी पहुंची भारतीय टीम, अश्विन भी नजर आए
30 सितंबर को अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम

वनडे विश्व कप 2023: अभ्यास मैच के लिए गुवाहाटी पहुंची भारतीय टीम, अश्विन भी नजर आए

Sep 28, 2023
06:09 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के लिए सभी टीमें भारत पहुंचने लगी हैं। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले 29 सितंबर से अभ्यास मैच खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले अभ्यास मैच में 30 सितंबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। अपने पहले अभ्यास मैच के लिए गुरुवार को भारतीय टीम गुवाहाटी पहुंची। टीम के साथ रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी नजर आए।

ट्विटर पोस्ट

5 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप

प्रदर्शन

अक्षर पटेल हैं चोटिल

अश्विन को विश्व के लिए घोषित भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन, अक्षर पटेल की चोट के चलते उन्हें टीम में मौका मिल सकता है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2022 में वनडे खेला था। उन्होंने 2 मैचों में 5.18 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए थे। पहले वनडे में उन्होंने 47 रन देकर 1 विकेट और दूसरे वनडे में उन्हें 3 सफलताएं मिली थी।