Page Loader
IPL: आपसी सहमति से पंजाब से अलग हुए अश्विन, बदले में मिल सकते हैं दो खिलाड़ी

IPL: आपसी सहमति से पंजाब से अलग हुए अश्विन, बदले में मिल सकते हैं दो खिलाड़ी

Nov 07, 2019
02:10 pm

क्या है खबर?

बुधवार को खबर आई थी कि किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीज़न के लिए दिल्ली कैपिटल्स के साथ करार कर लिया है। हालांकि, दिल्ली ने फिलहाल इस पर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया था। अब किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने भी अश्विन के पंजाब से अलग होने की खबर पर मुहर लगा दी है, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली से कोई करार नहीं हुआ है। जानिए पूरी खबर।

साक्षात्कार

आपसी सहमति से KXIP से अलग हुए अश्विन- नेस वाडिया

न्यूज एजेंसी PTI को दिए साक्षात्कार में किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि आपसी सहमति के बाद KXIP और अश्विन ने अलग होने का फैसला किया है। लेकिन अभी दिल्ली कैपिटल्स से कोई करार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, "हम (अश्विन और पंजाब) आपसी सहमति से इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हमें अलग होना चाहिए। हम कुछ टीमों से बात कर रहे हैं और जहां से हमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिलेगा, हम वहां से करार करेंगे।"

अदला-बदली

अश्विन को लेकर हम दिल्ली सहित कई टीमों से बात कर रहे हैं- वाडिया

वाडिया ने आगे कहा, "हम चाहते हैं कि किसी को भी नुकसान न हो। अश्विन के बदले हमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ज़रूर चाहिए, लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि अश्विन को भी फायदा हो।" उन्होंने आगे कहा, "मैं जानता हूं कि काफी अटकलबाजी चल रही है, लेकिन हम अभी बात कर रहे हैं। अश्विन बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। हम दिल्ली सहित कई टीमों से बात कर रहे हैं और जब भी स्थिति स्पष्ट होगी, हम उसकी घोषणा करेंगे।"

प्रदर्शन

कप्तान के रूप में फेल रहे थे आर अश्विन

KXIP ने आर अश्विन को IPL 2018 की नीलामी में 7.6 करोड़ रूपये में खरीदा था। तब से ही अश्विन इस टीम के कप्तान थे। पंजाब के लिए अश्विन ने अब तक 28 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 32.40 की औसत के साथ 25 विकेट लेने के अलावा 144 रन भी बनाए हैं। बतौर कप्तान अश्विन का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। अश्विन के नेतृत्व में पंजाब IPL 2018 में 7वें और IPL 2019 में छठें स्थान पर रही थी।

रिपोर्ट

दो खिलाड़ियों के बदले दिल्ली में जाएंगे आर अश्विन?

एक तरफ जहां नेस वाडिया बोल रहे हैं कि अभी अश्विन को लेकर दिल्ली के साथ कोई करार नहीं हुआ है, वहीं दूसरी तरफ ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि अश्विन का दिल्ली कैपिटल्स में जाना तय हो गया है। इसके साथ ही दिल्ली अश्विन के बदले पंजाब को दो खिलाड़ी देगी। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने PTI से कहा, "हाँ, अश्विन दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो रहे हैं। दो खिलाड़ियों के बदले यह डील हो गई है।"

रिपोर्ट

केएल राहुल बन सकते हैं KXIP के नए कप्तान

किंग्‍स इलेवन पंजाब से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "हां, यह संभावना है कि केएल राहुल को कप्‍तान बनाया जा सकता है, क्‍योंकि वह न सिर्फ टीम के वरिष्‍ठ खिलाड़ी हैं बल्कि टीम के काम करने की प्रक्रिया को जानते हैं। साथ ही वह खिलाड़‍ियों की ताकत और कमजोरी से भी वाकिफ हैं।" राहुल ने IPL 2018 के 14 मैचों में 659 रन बनाए थे। वहीं IPL 2019 में राहुल ने 14 मैचों में 593 रन अपने नाम किए थे।

जानकारी

19 दिसंबर को कोलकाता में होगी IPL 2020 की नीलामी

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न (IPL 2020) की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। IPL के 13वें सीजन की शुरुआत अप्रैल में होने की संभावनाएं दिख रही हैं, लेकिन अभी उसके लिए कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।