Page Loader
रविचंद्रन अश्विन की लगभग डेढ़ साल बाद हुई वनडे टीम में वापसी, जानिए उनके आंकड़े
लम्बे समय के बाद वनडे टीम में लौटे अश्विन (तस्वीर: एक्स/ICC)

रविचंद्रन अश्विन की लगभग डेढ़ साल बाद हुई वनडे टीम में वापसी, जानिए उनके आंकड़े

Sep 18, 2023
10:18 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है। अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन लगभग डेढ़ साल के अंतराल के बाद वनडे टीम में वापस लौटे हैं। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले अश्विन पर भारतीय टीम प्रबंधन ने भरोसा जताया है। आइए अश्विन के वनडे के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

अश्विन के चयन पर क्या बोले कप्तान रोहित?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन के लम्बे समय से वनडे प्रारूप में नहीं खेलने की बात का बचाव किया। उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि वह पिछले एक साल से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। हां उन्होंने वनडे प्रारूप में नहीं खेला है। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लिया था। बेशक इसमें कोई तुलना नहीं है लेकिन उन्होंने वहां कुछ क्रिकेट खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हमें उनका प्रदर्शन देखने का मौका देंगे।"

भारत 

भारतीय जमीं पर कैसे हैं अश्विन के आंकड़े?

वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होना है, जहां स्पिन गेंदबाजों के लिए अच्छी परिस्थितियां रहती हैं। अश्विन ने अब तक भारतीय जमीं पर 42 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.87 की गेंदबाजी औसत और 5.07 की इकॉनमी रेट से कुल 65 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है। उन्होंने भारत से बाहर वनडे में कुल 86 विकेट लिए हैं।

विश्व कप 

वनडे विश्व कप के 2 संस्करणों में भाग ले चुके हैं अश्विन 

अश्विन ने 50 ओवर के विश्व कप के 2 संस्करणों (2011 और 2015) में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने इस वैश्विक प्रतियोगिता के 10 मैचों में 24.88 की औसत और 4.36 की इकॉनमी रेट से कुल 17 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। 2011 के विश्व कप में उन्हें सिर्फ 2 मैचों में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

अश्विन ने जनवरी 2022 में अपना पिछला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 2017 के बाद से भारतीय जमीं पर कोई वनडे नहीं खेला है। उन्होंने अपना पिछला वनडे विश्व कप 2015 में खेला था।

वनडे करियर 

अश्विन के वनडे करियर पर एक नजर 

37 साल के अश्विन ने वनडे क्रिकेट का आगाज साल 2010 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह अब तक 113 वनडे मैचों में 33.50 की औसत और 4.94 की इकॉनमी रेट से 151 विकेट ले चुके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 86.96 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 65 रन का है।