रणजी ट्रॉफी, क्वार्टर फाइनल: सौराष्ट्र ने पंजाब को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
क्या है खबर?
घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम आ गए हैं।
पहले क्वार्टर फाइनल में बंगाल क्रिकेट टीम ने झारखंड को नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने उत्तराखंड को हराया।
वहीं तीसरे क्वार्टर फाइनल में मध्यप्रदेश को जीत मिली। शनिवार को आखिरी मुकाबले में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने पंजाब को 71 रन से हराया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई।
रिपोर्ट
सौराष्ट्र ने ऐसे जीता मुकाबला
सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उन्होंने पहली पारी में 303 रन बनाए। जवाब में पंजाब क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 431 रन बना दिए।
पहली पारी के आधार पर पंजाब को 128 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई थी।
सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया और 379 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 252 रन चाहिए थे, लेकिन पंजाब की टीम आखिरी दिन 180 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
आंकड़े
पार्थ भुट का कभी ना भूलने वाला प्रदर्शन
सौराष्ट्र के ऑलराउंड पार्थ भुट ने मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने 155 गेंद का सामना किया और 111 रन बनाए। उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए।
वहीं गेंदबाजी में 3 विकेट भी लिया। दूसरी पारी में उन्होंने 68 गेंद में 51 रन बना दिए।
वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम कर लिए। इस मैच में भुट ने अपने करियर का पहला शतक, पहला अर्धशतक और पहला 5 विकेट लिया।
पारी
कैसी रही पंजाब की दूसरी पारी
252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। पहली पारी में शतक बनाने वाले प्रभसिमरन सिंह ने 22 रन और नमन धीर 11 रन बनाकर आउट हो गए।
सबसे ज्यादा रन मंदीप सिंह (45) ने बनाए। पुखराज मान ने (42) रन का योगदान दिया।
पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने दो विकेट लिए। वहीं युवराजसिंह डोडिया को भी 2 विकेट मिला।
हार
आंध्र प्रदेश को भी बढ़त लेने के बावजूद मिली हार
आंध्र प्रदेश को भी पंजाब की तरह पहली पारी में बढ़त के बावजूद हार मिली। 379 रन बनाते हुए टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। जवाब में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम 228 रन ही बना सकी।
आवेश खान के चार विकेट की बदौलत मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को दूसरी पारी में 93 रनों पर ही समेट दिया।
मध्य प्रदेश ने मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 245/5 रन बनाते हुए पांच विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली।