रणजी ट्रॉफी 2022-23: जम्मू-कश्मीर की रोमांचक जीत, प्रियांक पांचाल ने जड़ा दोहरा शतक
रणजी ट्रॉफी 2022-23 के तीसरे चरण का तीसरा दिन काफी रोमांचक रहा। जम्मू-कश्मीर ने विदर्भ पर 39 रन से जीत दर्ज कर ली। वहीं, बंगाल ने नागालैंड को एक पारी और 161 रन से हरा दिया। इधर, केरल की ओर से जलज सक्सेना ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ छह विकेट झटक लिए। मध्य प्रदेश के स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह ने भी रेलवे के खिलाफ पांच विकेट लिए हैं। आईए तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
जम्मू-कश्मीर ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत
जम्मू-कश्मीर ने रोमांचक मुकाबले में विदर्भ को 39 रन से हरा दिया। जम्मू ने विदर्भ को जीत के लिए 141 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन विदर्भ की टीम 101 रन पर ही ढेर हो गई। जम्मू के आबिद मुश्ताक ने आठ विकेट झटके। मैच में जम्मू ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे। जवाब में विदर्भ ने 272 रन बनाकर 81 रन की बढ़त ली थी। दूसरी पारी में जम्मू के शुभम खजौरिया ने 109 रन बनाए थे।
रोमांचक दौर में पहुंचा हैदराबाद-असम का मुकाबला
हैदराबाद के कप्तान तन्मय अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में असम के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में शतक लगाया है। तन्मय ने 137 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। मैच में असम ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने 208 रन बनाए। दूसरी पारी में असम ने 252 रन बनाए और हैदराबाद को 250 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने नौ विकेट पर 228 रन बना लिए हैं।
केरल को मिला आसान लक्ष्य
केरल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में छह विकेट झटक लिए हैं। छत्तीसगढ़ की पहली पारी भी 149 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में केरल ने 311 रन बनाते हुए 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में हरप्रीत सिंह ने छत्तीसगढ़ के लिए 152 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन फिर भी टीम केवल 287 रन ही बना सकी। अब केरल को जीत के लिए 126 रन का लक्ष्य मिला है।
मध्यप्रदेश के पास मैच जीतने का मौका
मध्य प्रदेश के स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह ने रेलवे के खिलाफ पांच विकेट चटकाए। कार्तिकेय की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मध्य प्रदेश ने रेलवे को दूसरी पारी में 195 के स्कोर पर रोका दिया। अब उन्हें जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य मिला है। रेलवे ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे। जवाब में मध्य प्रदेश ने 255 रन बनाए थे। दूसरी पारी में मध्य प्रदेश ने रेलवे को 195 पर ही रोक दिया।
प्रियांक पांचाल के दोहरे शतक से गुजरात मजबूत
गुजरात के कप्तान प्रियांक पांचाल (257*) ने चंडीगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है। पांचाल ने 300 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया। इसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल हैं। गुजरात ने पहली पारी 596/4 रन पर घोषित कर दी। इससे उसे 292 रन की बढ़त मिली है। चंडीगढ़ ने पहली पारी में 304 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी उसने 46 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। अभी टीम 246 रन से पीछे है।