रणजी ट्रॉफी: जलज सक्सेना ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ लिए 6 विकेट, केरल को मिला आसान लक्ष्य
केरल के लिए खेल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी के मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में छह विकेट लिए हैं। जलज ने अपने करियर में 24वीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। पहली पारी में भी उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे। 129वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेल रहे जलज 6,000 से अधिक रन बनाने के अलावा 380 से अधिक विकेट भी ले चुके हैं।
केरल को मिला जीत के लिए 126 रनों का आसान लक्ष्य
छत्तीसगढ़ की पहली पारी केवल 149 रनों पर ही सिमट गई थी जिसके जवाब में केरल ने 311 रन बनाते हुए 162 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में हरप्रीत सिंह भाटिया ने छत्तीसगढ़ के लिए 152 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन फिर भी उनकी टीम केवल 287 रन ही बना सकी। जलज ने छह विकेट चटकाते हुए इस मैच में कुल 11 विकेट लिए हैं। वह पंजाब किंग्स के लिए IPL भी खेल चुके हैं।