
रणजी ट्रॉफी 2025-26: रिंकू सिंह ने जड़ा 8वां प्रथम श्रेणी शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2025-25 में उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी (165*) खेली। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 8वां शतक रहा। उनकी इस पारी की बदौलत ही उत्तर प्रदेश की टीम शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज से पहले रिंकू का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है।
बल्लेबाजी
कैसी रही रिंकू की पारी और साझेदारी?
आंध्र प्रदेश की ओर से अपनी पहली पारी में बनाए गए 470 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश को 146 रन तक 3 झटके लग चुके थे। उसके बाद रिंकू बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन उनके सामने भी 2 और विकेट गिर गए। ऐसे में उन्होंने आराध्य यादव (17) के साथ 42 और विपराज निगम (42) के साथ 112 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। वह 13 चौके और 2 छक्कों से 165 रन बनाकर नाबाद रहे।
परिणाम
रिंकू की पारी से ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
रिंकू की पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने मैच ड्रॉ पर समाप्त करने में सफलता हासिल की। इसके साथ ही पहली पारी के आधार पर 1 रन की अहम बढ़त लेने के कारण उत्तर प्रदेश ने 3 भी हासिल कर लिए। इससे पहले आंध्र प्रदेश ने अपनी पहली पारी में केएस भरत (142) और एसके रशीद (136) के शतकों की मदद से 470 रन का स्कोर खड़ा किया था। उत्तर प्रदेश के लिए निगम ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके थे।
करियर
कैसा रहा है रिंकू का प्रथम श्रेणी करियर?
रिंकू ने 2016 में हैदराबाद क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था। वह अब तक 51 मैचों की 73 पारियों में लगभग 55 की औसत से 3,400 से अधिक रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक के अलावा 22 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 163 रन का रहा है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2 वनडे में 55 रन और 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 550 रन भी बना चुके हैं।
उम्मीद
रिंकू से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
रिंकू को अब भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होना है। दोनों टीमों के बीच 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, रिंकू को वनडे टीम में नहीं चुना गया है। ऐसे में उनसे टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक जड़कर अपनी मजबूत तैयारियों का प्रमाण दे दिया है। हालांकि, अंतिम एकादश में अभी उनकी जगह पक्की नहीं है।