
रणजी ट्रॉफी 2024: मुंबई ने केरल को हराया, जानिए तीसरे दौर के प्रमुख परिणाम
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मुकाबले सोमवार (22 जनवरी) को समाप्त हो चुके हैं।
तीसरे दौर के मैचों के आखिरी दिन भी बल्ले और गेंद के बीच रोचक मुकाबले देखने को मिले। मुंबई क्रिकेट टीम ने केरल को हराते हुए अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस दौरान कई मुकाबले ड्रॉ पर भी समाप्त हुए।
आइए इस दौर के कुछ प्रमुख मुकाबलों के परिणाम और प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
मुंबई
मुंबई ने केरल को 232 रन से हराया
एलीट ग्रुप-B में मुंबई ने केरल को 232 रन से हराते हुए अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
तिरुवनंतपुरम में खेले गए मैच में मुंबई के 251 रन के जवाब में केरल ने पहली पारी में 244 रन बनाए।
दूसरी पारी में मुंबई ने 319 रन बनाए और चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल की टीम महज 94 रन पर ढेर हो गई।
मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे फिर फ्लॉप हुए और 0 और 16 के स्कोर किए।
गोवा
प्रभुदेसाई के शतक की बदौलत गोवा ने कर्नाटक को ड्रॉ पर रोका
गोवा ने पहली पारी में स्नेहल कौथंकर (83) की बदौलत 321 रन बनाए थे।
जवाब में कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल, निकिन जोस और देवदत्त पडिक्कल के शतकों की मदद से 498/9 का स्कोर बनाते हुए बढ़त हासिल की।
पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली गोवा की टीम से दूसरी पारी में प्रभुदेसाई ने नाबाद 143 रन की पारी खेली और मैच ड्रॉ रहा।
मुकाबले के ड्रॉ होने तक गोवा ने दूसरी पारी में 282/6 का स्कोर बनाया था।
पुजारा
सौराष्ट्र ने विदर्भ को हराया, पुजारा ने पूरे किए अपने 20,000 प्रथम श्रेणी रन
सौराष्ट्र ने मैच की पहली पारी में 206 रन बनाए थे। जवाब में विदर्भ की पारी सिर्फ 78 रन पर खत्म हो गई।
सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 244 रन बनाए और विदर्भ की पूरी टीम 134 रन पर आउट हो गई।
इस जीत में चिराग जानी ने कुल 9 विकेट लिए।
दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 43 और 66 के स्कोर किए। इस बीच पुजारा ने अपने 20,000 प्रथम श्रेणी रन भी पूरे किए।
राजस्थान
राजस्थान को मिली 10 विकेट से जीत
राजस्थान क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराया।
महाराष्ट्र ने पहली पारी में 189 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 270 रन बना दिए। महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं किया और पूरी टीम 184 रन पर ऑलआउट हो गई।
राजस्थान ने आसान से लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए प्राप्त किया। अभिजीत तोमर (53) और यश कोठारी (52) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
जम्मू और कश्मीर
जम्मू और कश्मीर ने जीता रोचक मुकाबला
एलीट ग्रुप-D मुकाबले में जम्मू और कश्मीर ने ओडिशा को 2 विकेट से हरा दिया।
कटक में खेले गए मुकाबले में ओडिशा ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में जम्मू और कश्मीर ने 180 रन बनाकर बढ़त हासिल की।
ओडिशा ने दूसरी पारी में संदीप पटनायक (100) की शतक की बदौलत 198 रन बनाए।
जम्मू और कश्मीर ने 8 विकेट खोकर अब्दुल समद (66*) के अर्धशतक की बदौलत लक्ष्य हासिल किया।
दिल्ली
दिल्ली की एक और हार
दिल्ली क्रिकेट टीम को मध्य प्रदेश के खिलाफ 86 रन से हार झेलनी पड़ी। दिल्ली की यह मौजूदा सीजन में दूसरी हार है, जबकि उसका 1 मैच ड्रॉ रहा है।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर खेले गए मैच में दिल्ली ने पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बावजूद शिकस्त झेली।
दिल्ली की दूसरी पारी महज 131 रन पर ही सिमट गई।
एलीट ग्रुप-D में दिल्ली अंक तालिका में फिलहाल आखिरी पायदान पर है।
हरियाणा
हरियाणा को मिली जोरदार जीत
हरियाणा ने मणिपुर के खिलाफ मैच की पहली पारी में सिर्फ 3 विकेट खोकर 508 रन बना दिए थे।
हिमांशु राणा ने 313 गेंद का सामना करते हुए 250 रन बनाए थे। निशांत सिंधु ने 119 रन की पारी खेली थी।
जवाब में मणिपुर की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 77 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम फॉलोऑन खेलने उतरी और दूसरी पारी में भी सिर्फ 93 रन बनाए। हरियाणा को पारी और 338 रन से जीत मिली।
जीत
इन टीमों को मिली जीत
तमिलनाडु ने एलीट ग्रुप-C में रेलवे को पारी और 129 रन से हरा दिया। आंध्र प्रदेश ने असम के खिलाफ 172 रन से जीत दर्ज की।
पुडुचेरी ने उत्तराखंड के खिलाफ 55 रन से जीत हासिल की। यह उनकी मौजूदा सीजन में दूसरी जीत है।
एक अन्य मैच में बड़ौदा ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पारी और 18 रन से हरा दिया। बड़ौदा की यह तीसरी जीत है और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।
प्लेट
प्लेट ग्रुप में कैसे रहे परिणाम?
प्लेट ग्रुप में हैदराबाद ने सिक्किम को पारी और 198 रन से हरा दिया। यह हैदराबाद की तीसरी जीत है।
मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध 8 विकेट से हरा दिया। यह मिजोरम की मौजूदा सीजन में पहली जीत है।
मेघालय ने नागालेंड को पारी और 128 रन से शिकस्त दी। मेघालय की यह दूसरी जीत है और प्लेट ग्रुप में अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।