रणजी ट्रॉफी 2023-24: सुयश प्रभुदेसाई ने लगातार दूसरे मैच में लगाया शतक, जानिए उनके आंकड़े
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मुकाबले में गोवा क्रिकेट टीम के सुयश प्रभुदेसाई ने कर्नाटक क्रिकेट टीम के विरुद्ध दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का कुल चौथा शतक रहा। यह मौजूदा सीजन के लगातार दूसरे मैच में उनका शतक है। उन्होंने अपने पिछले मैच में चंडीगढ़ क्रिकेट टीम के खिलाफ 197 रन बनाए थे। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही प्रभुदेसाई की पारी
गोवा ने अपनी दूसरी पारी में महज 1 रन पर ईशान गाडेकर के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था। खराब शुरुआत के बाद प्रभुदेसाई ने दूसरे विकेट के लिए सिद्धार्थ केवी (57) के साथ 93 रन की साझेदारी की। उन्होंने चौथे विकेट के लिए दीपराज गांवकर (36) के साथ 97 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इस साझेदारी के दौरान उन्होंने अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया।
प्रभुदेसाई के शतक की बदौलत मैच ड्रॉ की ओर अग्रसर
गोवा ने पहली पारी में स्नेहल कौथंकर (83) की बदौलत 321 रन बनाए थे। जवाब में कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल, निकिन जोस और देवदत्त पडिक्कल के शतकों की मदद से 498/9 का स्कोर बनाते हुए बढ़त हासिल की। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली गोवा की टीम ने दूसरी पारी में चौथे दिन के चायकाल तक 243/4 का स्कोर बना लिया है। फिलहाल टीम की बढ़त 63 रन की हुई है और प्रभुदेसाई 124 रन बनाकर नाबाद हैं।
मौजूदा सीजन में प्रभुदेसाई का प्रदर्शन
प्रभुदेसाई ने मौजूदा सीजन में अब तक 3 मैचों की 5 पारियों में 90 से अधिक की औसत के साथ 350 से अधिक रन बना लिए हैं। वह अपनी टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ अपने पहले मैच में 13 और 9 के स्कोर किए थे। इसके बाद चंडीगढ़ के विरुद्ध 197 रन की पारी खेली थी। कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 24 रन बनाए थे।
प्रभुदेसाई के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
प्रभुदेसाई ने 2018 में हरियाणा के खिलाफ मैच से अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 29 मैचों में 45 से अधिक की औसत के साथ 1,950 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 212 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 10 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। अपने लिस्ट-A करियर में उन्होंने 47 मैच खेले हैं, जिसमें 27.04 की औसत के साथ 1,190 रन बना लिए हैं।
प्रभुदेसाई को RCB ने किया है रिटेन
प्रभुदेसाई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेलते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 4 पारियों में कुल 35 रन बनाए थे। उन्हें RCB ने अगले सीजन के लिए भी रिटेन किया है।