रणजी ट्रॉफी 2024: झारखंड ने दर्ज की बड़ी जीत, जानिए पांचवे दौर के प्रमुख परिणाम
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के पांचवे दौर के सभी मैच सोमवार (5 फरवरी) को सम्पन्न हो चुके हैं। पांचवे दौर के मैचों के आखिरी दिन भी बल्ले और गेंद के बीच रोचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। झारखंड क्रिकेट टीम ने मणिपुर के खिलाफ पारी और 102 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इस दौरान कई मुकाबले ड्रॉ भी रहे। आइए इस दौर के कुछ प्रमुख मुकाबलों के परिणाम और प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
प्लेट ग्रुप के कैसे रहे परिणाम?
प्लेट ग्रुप में मेघालय ने सिक्किम के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। नागालैंड की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पारी और 38 रन से जीत दर्ज की। इस ग्रुप की सबसे मजबूत टीम हैदराबाद क्रिकेट टीम ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए मिजोरम को पारी और 73 रन से हरा दिया। हैदराबाद के लिए कप्तान राहुल सिंह (108) और नीतीश रेड्डी (115) ने शतक लगाए। गेंदबाजी में तनय त्यागराजन ने 5 विकेट झटके।
झारखंड को मिली शानदार जीत
झारखंड और मणिपुरके बीच खेले गए मुकाबले में झारखंड को पारी और 102 रन से जीत मिली। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपूर की टीम सिर्फ 170 रन पर ऑलाआउट हो गई थी। शाहबाज नदीम ने 5 विकेट झटके थे। जवाब में झारखंड ने 504 रन का स्कोर बना दिया। उत्कर्ष सिंह (116), सौरभ तिवारी (114) और अनुकूल रॉय (119) ने शानदार शतक लगाए। मणिपुर की दूसरी पारी 232 रन पर खत्म हो गई।
पांचवे दौर में हुए ये रोमांचक मैच
मुंबई क्रिकेट टीम ने बंगाल को पारी और 4 रन से हराया। सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 43 रन से मात दी। यह दोनों मुकाबले रविवार को खत्म हो गए थे। पांचवे दौर में कर्नाटक क्रिकेट टीम ने रेलवे को 1 विकेट से हराया। सर्विसेज क्रिकेट टीम ने हरियाणा क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। यह रणजी के इतिहास में सिर्फ दूसरा मौका है जब किसी टीम ने 1 रन से जीत दर्ज की है।
अन्य मुकाबलों के परिणाम पर एक नजर
हिमाचल और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। दिल्ली और बड़ौदा के बीच हुआ मुकाबला भी ड्रॉ रहा। जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के बीच ग्रुप-D के मैच में भी कोई परिणाम नहीं निकला। उत्तर प्रदेश-असम, पंजाब-चंडीगढ़, राजस्थान-विदर्भ, केरल- छत्तीसगढ़, ओडिशा-पुडुचेरी का भी मैच ड्रॉ रहा। बिहार और आंध्र प्रदेश के बीच खेले गए मैच को आंध्रा ने पारी और 157 रन से जीता। तमिलनाडू ने गोवा को 7 विकेट से हराया। त्रिपूरा ने गुजरात को 156 रन से हराया।