
रणजी ट्रॉफी 2024: हरियाणा सहित इन टीमों ने दर्ज की जीत, जानिए तीसरे दिन का हाल
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024 में तीसरे दौर के तीसरे दिन कई कमाल के मुकाबले देखने को मिले। हरियाणा क्रिकेट टीम ने मणिपुर क्रिकेट टीम को पारी और 338 रन से हरा दिया।
अरुणाचल प्रदेश को मिजोरम क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से मात दी। राजस्थान, सौराष्ट्र और तमिलनाडु ने भी अपने- अपने मैच जीते।
दूसरे दिन हैदराबाद और मेघालय ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में आइए तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
जीत
हरियाणा को मिली बड़ी जीत
हरियाणा ने मणिपुर के खिलाफ मैच की पहली पारी में सिर्फ 3 विकेट खोकर 508 रन बना दिए थे।
हिमांशु राणा ने 313 गेंद का सामना करते हुए 250 रन बनाए थे। निशांत सिंधु ने 119 रन की पारी खेली थी।
जवाब में मणिपुर की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 77 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम फॉलोऑन खेलने उतरी और दूसरी पारी में भी सिर्फ 93 रन बनाए। हरियाणा को पारी और 338 रन से जीत मिली।
मुकाबला
सौराष्ट्र ने 238 रन से जीता मुकाबला
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम और विदर्भ क्रिकेट टीम के बीच खेला गया मैच सौराष्ट्र ने 238 रन से जीत लिया।
मैच की पहली पारी में सौराष्ट्र ने 206 रन बनाए थे। जवाब में विदर्भ की पारी सिर्फ 78 रन पर खत्म हो गई।
सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 244 रन बनाए। विदर्भ ने दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं किया और पूरी टीम 134 रन पर ऑलआउट हो गई।
चिराग जानी ने 51 रन देकर 5 विकेट लिए।
जीत
राजस्थान को मिली 10 विकेट से जीत
राजस्थान क्रिकेट टीम और महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान को 10 विकेट से जीत मिली।
महाराष्ट्र ने पहली पारी में 189 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 270 रन बना दिए।
महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं किया और पूरी टीम 184 रन पर ऑलआउट हो गई। राजस्थान ने आसान से लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए प्राप्त किया। अभिजीत तोमर (53) और यश कोठारी (52) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
शानदार
पुदुचेरी और तमिलनाडु को भी मिली जीत
एक अन्य मुकाबले में पुडुचेरी ने उत्तराखंड को 55 रन से हरा दिया। तमिलनाडु क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेलवे क्रिकेट टीम को पारी और 129 रन से मात दी।
तमिलनाडु ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। जवाब में रेलवे की टीम सिर्फ 246 रन ही बना पाई। फॉलोऑन खेलने उतरी रेलवे की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 114 रन ही बना पाई।
साई किशोर और अजित राम ने 4-4 विकेट अपने नाम किए।
हाल
अन्य मुकाबलों में क्या हुआ
आंध्र प्रदेश और असम के बीच मुकाबले में असम को जीत के लिए 282 रन की जरूरत है। जम्मू कश्मीर को उड़ीसा के खिलाफ जीत के लिए 77 रन बनाने हैं।
बंगाल के खिलाफ छत्तीसगढ़ 354 रन से पीछे है। मुंबई के खिलाफ केरल क्रिकेट टीम को जीत के लिए 303 रन की जरूरत है।
गोवा और कर्नाटक के बीच मुकाबले में गोवा अभी 177 रन पीछे है। इसके अलावा कई मुकाबले खराब रौशनी के कारण नहीं हो पाए।