रणजी ट्रॉफी 2024: हैदराबाद ने 2 दिन में दर्ज की जीत, जानिए दूसरे दिन का हाल
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024 में तीसरे दौर के दूसरे दिन कई कमाल के मुकाबले देखने को मिले। सौराष्ट्र के 206 रन के जवाब में विदर्भ क्रिकेट टीम सिर्फ 78 रन पर ऑलआउट हो गई।
हैदराबाद ने सिर्फ 2 दिन में सिक्किम क्रिकेट टीम को पारी और 198 रन से हरा दिया।
दूसरे दिन कई बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलकर अपनी टीमों को मजबूती दी तो कई गेंदबाज ने 5 विकेट हॉल लिए।
आइए दूसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
जीत
मेघालय ने नागालैंड को दी मात
मेघालय क्रिकेट टीम ने नागालैंड क्रिकेट टीम को दूसरे दिन ही पारी और 128 रन से हरा दिया। पहली पारी में नागालैंड की टीम 23.4 ओवर में सिर्फ 72 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
आकाश चौधरी ने 7 विकेट झटके थे। जवाब में मेघालय ने 304 रन बना दिए। मेघालय के लिए सबसे बड़ा स्कोर जसकीरत सिंह (75) ने बनाया।
नागालैंड अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 104 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई।
हैदराबाद
हैदराबाद ने दर्ज की शानदार जीत
हैदराबाद ने सिक्किम क्रिकेट टीम को मुकाबले में कोई मौका ही नहीं दिया। सिक्किम पहली पारी में 27.4 ओवर में सिर्फ 79 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। तनय त्यागराजन ने 6 विकेट झटके थे।
जवाब में हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर 463 रन बना दिए। तिलक वर्मा (103) और तन्मय अग्रवाल (137) ने शानदार पारी खेली।
सिक्किम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाई और 48.3 ओवर में 186 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।
मजबूत
सौराष्ट्र ने मजबूत की अपनी स्थिति
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ मजबूत स्थिति में आ गई है। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 206 रन बनाए थे।
जवाब में विदर्भ सिर्फ 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। चिराग जानी ने सौराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 205 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (49) और शेल्डन जैक्सन (9) रन बनाकर नाबाद हैं। टीम की बढ़त 333 रन की हो गई है।
बराबर
राजस्थान और महाराष्ट्र का मुकाबला बराबरी पर
राजस्थान और महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले में महाराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 189 रन बनाए थे।
जवाब में राजस्थान की पहली पारी 270 रन पर खत्म हो गई। राजस्थान के लिए सबसे बड़ा स्कोर कप्तान दीपक हूडा (63) ने बनाया।
आशय पालकर ने महाराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जवाब में महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 66 रन बना लिए हैं। वह अभी भी 15 रन पीछे हैं।
बढ़त
मुंबई ने बनाई बढ़त
मुंबई और केरल क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले में मुंबई ने 112 रन की बढ़त बना ली है। जय बिस्ता (59) और भूपेन लालवानी (41) रन बनाकर नाबाद हैं।
झारखंड क्रिकेट टीम और सर्विसेज क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले में झारखंड के 316 रन के जवाब झारखंड ने 2 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं।
बिहार और उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले में बिहार ने 3 विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं।
शतक
अन्य मुकाबलों में क्या हुआ
गोवा और कर्नाटक के बीच मुकाबले में गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बनाए थे। जवाब में कर्नाटक ने 4 विकेट खोकर 253 रन बना लिए हैं।
मयंक अग्रवाल (114) और देवदत्त पडिक्कल (103) ने मैच में शानदार शतकीय पारी खेली।
तमिलनाडु के 489 रन के जवाब में रेलवे ने 2 विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं। बड़ोदरा के 482 रन के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 8 विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं।