रणजी ट्रॉफी 2024: बंगाल और सौराष्ट्र ने दर्ज की बड़ी जीत, ऐसा रहा दिन का खेल
रणजी ट्रॉफी 2024 में 7वें चरण के तीसरे दिन कई रोचक मुकाबले हुए। कई टीमों ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की तो कुछ मैच रोमांचक दौर में पहुंच गए हैं। बंगाल क्रिकेट टीम ने बिहार को पारी और 204 रन से हरा दिया। सौराष्ट्र ने मणिपूर को पारी और 243 रन से मात दी।हिमाचल प्रदेश ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुडुचेरी को पारी और 63 रन से हराया। आइए तीसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
बंगाल ने दर्ज की बड़ी जीत
बंगाल के खिलाफ बिहार की पहली पारी 95 रन पर खत्म हो गई थी। मुकेश कुमार और सूरज सिंधु जायसवाल ने 4-4 विकेट झटके थे। इसके जवाब में बंगाल ने पहली पारी में 411 रन बना दिए। अभिमन्यु ईश्वरन ने 291 गेंद का सामना करते हुए 200 रन बनाए। उनके बल्ले से 23 चौके निकले। बिहार की दूसरी पारी 112 रन पर खत्म हुई। मुकेश ने दूसरी पारी में भी घातक गेंदबाजी की और 32 रन देकर 6 विकेट झटके।
गुजरात ने गोवा को 7 विकेट से दी मात
गोवा के खिलाफ गुजरात क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। गोवा ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे। इसके बाद गुजरात ने अपनी पहली पारी में प्रियांक पंचाल (176) के शतक के मदद से 346 रन बनाए और 29 रन की अहम बढ़त ली। गोवा की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गुजरात ने 117 रन के लक्ष्य को सिर्फ 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
सौराष्ट्र ने मणिपुर को हराया
मणिपूर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम को पारी और 243 रन से दमदार जीत दर्ज की। मणिपूर ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 142 रन बनाए थे। जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने अर्पित वासवदा (148), प्रेरक मांकड़ (173) और चतेश्वर पुजारा (108) के शतक की मदद से 529 रन बना दिए। मणिपूर की दूसरी पारी सिर्फ 144 रन पर खत्म हो गई। धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने मैच में 5 विकेट झटके।
इन टीमों की स्थिति हुई मजबूत
रेलवे को त्रिपुरा के खिलाफ जीत के लिए 108 रन की जरूरत है। झारखंड के खिलाफ राजस्थान को जीत के लिए 128 रन बनाने हैं। पंजाब ने तमिलनाडु के खिलाफ 19 रन की बढ़त ले ली है। कर्नाटक के खिलाफ चंडीगढ़ अभी 235 रन से पीछे है। छत्तीसगढ़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 300 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दिल्ली ने यश धुल के शतक की मदद से उड़ीसा के खिलाफ 11 रन की बढ़त ले ली है।
ये टीम भी जीत की दहलीज पर पहुंची
विदर्भ ने हरियाणा के खिलाफ 203 रन और बड़ौदा ने उत्तराखंड के खिलाफ 374 रन की बढ़त ले ली है। महाराष्ट्र के खिलाफ सर्विसेज क्रिकेट टीम की बढ़त 205 रन की हो गई है। जम्मू कश्मीर के खिलाफ मध्य प्रदेश 367 रन से आगे है।