रणजी ट्रॉफी 2024-25: सेमीफाइनल की टीमें, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले 17 फरवरी से शुरू होने वाले हैं। इस चरण में पहुंचने वाली 4 टीमें गुजरात क्रिकेट टीम, केरल क्रिकेट टीम, विदर्भ क्रिकेट टीम और मुंबई क्रिकेट टीम है।
क्वार्टर फाइनल बुधवार (12 फरवरी) को समाप्त हुआ था, आखिरी मुकाबले में केरल ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर जम्मू-कश्मीर को हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
ऐसे में आइए सेमीफाइनल मुकाबलों की सभी महत्वपूर्ण जानकारी और आंकड़े जान लेते हैं।
मुकाबला
अहमदाबाद में होगा केरल और गुजरात का मुकाबला
सेमीफाइनल में केरल का मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात से होगा, जबकि मुंबई अपना मैच नागपुर में विदर्भ के खिलाफ खेलेगी।
गुजरात क्रिकेट टीम 2019-20 सीजन के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। उन्होंने सौराष्ट्र को एक पारी और 98 रनों से हराकर अपना स्थान पक्का किया है।
3 जीत और 4 ड्रॉ के साथ केरल ग्रुप-C में दूसरे स्थान पर रहा था। गुजरात की टीम ग्रुप-B में 4 जीत और 3 ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर थी।
मुंबई
मुंबई और विदर्भ के बीच होगा रोचक मुकाबला
42 बार की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई ने हरियाणा को 132 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। मुकाबले में 9 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर के शानदार प्रदर्शन ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
इससे पहले मुंबई की टीम ग्रुप-A में 4 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।
मुंबई को हराना विदर्भ के लिए आसान नहीं होगा। टीम के पास कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं।
विदर्भ
इस सीजन कमाल का रहा विदर्भ का प्रदर्शन
इस पूरे सीजन विदर्भ क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है। 6 जीत और 1 ड्रॉ के साथ विदर्भ सबसे सफल टीम रही। वे ग्रुप-B में शीर्ष पर थे।
उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के ही कारण तमिलनाडु क्रिकेट टीम पीछे हो गई और सेमीफाइनल में विदर्भ ने अपनी जगह पक्की कर ली।
नागपुर में होने वाले मैच में विदर्भ को एक बड़ा फायदा ये है कि वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे।
नजर
गुजरात और केरल के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
जयमीत पटेल (48.50 की औसत से 582 रन) और मनन हिंगराजिया (47.50 की औसत से 570 रन) इस सीजन गुजरात के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
सिद्धार्थ देसाई ने गुजरात के लिए 23.40 की औसत से 35 विकेट लिए हैं।
सलमान निजार (92.50 की औसत से 555) केरल के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस सीजन 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। जलज सक्सेना (16.82 की औसत से 34) टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
प्रदर्शन
मुंबई और विदर्भ के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
सिद्धेश लाड ने मुंबई के लिए इस सीजन 70.62 की औसत से 565 रन बनाए हैं। शम्स मुलानी (24.66 की औसत से 36) और शार्दुल (19.96 की औसत से 33) उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं।
विदर्भ के यश राठौड़ टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 52 की औसत से 728 रन बनाए हैं।
हर्ष दुबे इस सीजन टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 15.06 की औसत से 59 विकेट लिए हैं।