रणजी ट्रॉफी 2024-25: श्रेयस अय्यर ने प्रथम श्रेणी करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया, जानिए आंकड़े
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने जोरदार दोहरा शतक लगाया है। एलीट ग्रुप-A में ओडिशा क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में अय्यर ने मैच के दूसरे दिन के दौरान अपनी पारी को दोहरे शतक में तब्दील किया। बता दें कि यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली लगातार दूसरी शतकीय पारी है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही अय्यर की पारी
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 154 के स्कोर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (0) के रूप में तीसरा विकेट गंवाया, तब अय्यर क्रीज पर आए थे। अच्छी लय में नजर आ रहे अय्यर ने पहले दिन के ही दौरान अपने प्रथम श्रेणी करियर का 15वां शतक लगाया। उन्होंने मैच के दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान सिर्फ 201 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया।
शानदार रहा है अय्यर का प्रथम श्रेणी करियर
अय्यर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 78 मुकाबले खेले हैं और इसकी 134 पारियों में लगभग 48 की औसत से 6,250 से अधिक रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 15 शतक के अलावा 33 अर्धशतक भी निकले हैं। उन्होंने 2014 में अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 144 मैच खेले हैं और 46.14 की औसत से 5,584 रन बनाए हैं।
अय्यर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का कुल तीसरा दोहरा शतक लगाया
अय्यर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का कुल तीसरा और रणजी ट्रॉफी इतिहास का अपना दूसरा दोहरा शतक लगाया है। मुंबई के इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी 2015 में पंजाब के खिलाफ ने 176 गेंदों में 200 रन की पारी खेली थी। उनकी टीम ने वो मुकाबला पारी और 12 रन से जीता था। इसके अलावा अय्यर ने इंडिया-A की ओर से खेलते हुए 2017 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध नाबाद 202 रन की पारी खेली थी।
भारत से 14 टेस्ट खेल चुके हैं अय्यर
श्रेयस ने पहला टेस्ट साल 2021 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 14 मुकाबले खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रन रहा है। वह 2 बार अपने टेस्ट करियर में नाबाद भी रहे हैं। श्रेयस ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन बांग्लादेश (202) और कीवी टीम (202) के खिलाफ बनाए हैं।