रणजी ट्रॉफी 2023-24: दिल्ली ने दर्ज की अपनी पहली जीत, जानिए चौथे दौर के प्रमुख परिणाम
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के चौथे दौर के सभी मैच सोमवार (29 जनवरी) को सम्पन्न हो चुके हैं।
चौथे दौर के मैचों के आखिरी दिन भी बल्ले और गेंद के बीच रोचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
दिल्ली क्रिकेट टीम ने बेहद रोचक मुकाबले में उत्तराखंड को हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की। इस दौरान कई मुकाबले ड्रॉ भी रहे।
आइए इस दौर के कुछ प्रमुख मुकाबलों के परिणाम और प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
दिल्ली
दिल्ली ने दर्ज की अपनी पहली जीत
मौजूदा सीजन में खराब प्रदर्शन करने के चलते लगातार आलोचना झेल रही दिल्ली क्रिकेट टीम ने आखिरकार उत्तराखंड को 7 रन से हराते हुए अपने जीत का खाता खोला।
दिल्ली की जीत में कप्तान हिम्मत सिंह चमके, जिन्होंने दूसरी पारी में 194 रन बनाए।
मैच की बात करें तो जीत के लिए मिले 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड की टीम 165 रन पर ही सिमट गई। यह उत्तराखंड की मौजूदा सीजन में तीसरी हार है।
कर्नाटक
कर्नाटक ने त्रिपुरा को 39 रन से हराया
कर्नाटक ने त्रिपुरा को 29 रन से हराते हुए मौजूदा सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है।
अगरतला में खेले गए मुकाबले में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में किशन बेदारे, विजयकुमार वैश्यक और कप्तान मयंक अग्रवाल के अर्धशतकों की बदौलत 241 रन बनाए। जवाब में त्रिपुरा की पारी 200 रन ही बना सकी थी।
इसके बाद दूसरी पारी में कर्नाटक ने 151 रन बनाए। आखिर में त्रिपुरा मैच की छोटी पारी में 163 रन ही बना सका।
उत्तर प्रदेश
नितीश राणा के शतक की मदद से रोचक मुकाबले में जीता उत्तर प्रदेश
एलीट ग्रुप-B में उत्तर प्रदेश ने मुंबई को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में उत्तर प्रदेश के कप्तान नितीश राणा ने पहली पारी में शतक (106) लगाया था।
इसी मैच में मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी अपनी दूसरी पारी में शानदार शतक (117) लगाया था।
यह मौजूदा सीजन में उत्तर प्रदेश की पहली जीत है। इससे पहले उन्होंने अपने शुरुआती 3 मैचों को ड्रॉ खेला था।
राजस्थान
राजस्थान ने मणिपुर को हराया
एलीट ग्रुप-A में राजस्थान ने मणिपुर को पारी और 42 रन से हराया। राजस्थान की मौजूदा सीजन में दूसरी जीत है।
मणिपुर के बल्लेबाजों ने निराश किया, जो उनकी हार का मुख्य कारण बना। बता दें कि मणिपुर ने अपनी पहली पारी में 159 रन और दूसरी पारी में 198 रन बनाए थे। राजस्थान ने अपनी इकलौती पारी 399/6 पर घोषित की थी।
दीपक हूडा के नेतृत्व में खेलते हुए राजस्थान अपने ग्रुप में फिलहाल दूसरे स्थान पर मौजूद है।
जीत
इन टीमों ने भी जीते अपने-अपने मैच
ग्रुप-D में मध्य प्रदेश ने पुडुचेरी को 319 रन से हराते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले उन्होंने अपने पिछले मैच को दिल्ली को हराया था।
एलीट ग्रुप-C में तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को पारी और 293 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। इस मैच में नारायण जगदीसन ने तिहरा शतक (323) लगाया था।
ग्रुप-C में ही पंजाब ने अपने मुकाबले में गोवा के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की।
प्लेट ग्रुप
प्लेट ग्रुप के कैसे रहे परिणाम?
प्लेट ग्रुप में नागालैंड ने सिक्किम को 7 विकेट से हरा दिया। यह मौजूदा सीजन में नागालैंड की पहली जीत है।
इस ग्रुप की सबसे मजबूत टीम हैदराबाद ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश को पारी और 187 रन से हरा दिया। इस मैच में तन्मय अग्रवाल ने तिहरा शतक (366) लगाते हुए कई रिकॉर्ड बनाए।
एक अन्य मुकाबले में मिजोरम ने मेघालय को 191 रन से हराया।