तन्मय अग्रवाल ने जड़ा प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक, जानिए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024 में चौथे चरण के पहले दिन हैदराबाद क्रिकेट टीम के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ प्लेट ग्रुप के मुकाबले में शानदार तीहरा शतक लगाया।
यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का पहला तिहरा शतक रहा। इसके साथ ही वह रणजी ट्रॉफी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
उनकी पारी की बदौलत हैदराबाद ने पहली पारी में 529/1 का स्कोर बना लिया है।
रिकॉर्ड
तन्मय ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
ओपनर बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए तन्मय ने 147 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया।
यह रणजी ट्राॅफी इतिहास के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास का भी सबसे तेज तिहरा शतक है।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मार्को मौरिस को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 191 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा था।
स्टम्पस तक तन्मय 160 गेंदों में 323 रन बनाकर नाबाद थे। वह अब तक 33 चौके और 21 छक्के जड़ चुके हैं।
उपलब्धि
तन्मय ने वीरेंद्र सहवाग को भी पछाड़ा
तन्मय ने तूफानी तिहरा शतक जड़ते हुए भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है।
अब से पहले भारत की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सहवाग के ही नाम था।
उन्होंने साल 2007-08 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट में 278 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा था, लेकिन तन्मय की इस पारी ने सभी रिकॉर्ड्स धराशाही कर दिए हैं।
रिकॉर्ड
रणजी ट्रॉफी इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक भी तन्मय के नाम
तन्मन ने इस पारी में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह सबसे तेज तिहरा शतक लगाने के साथ रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने हैं।
उन्होंने 119 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 123 गेंद में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया था।
उन्होंने दोहरे शतक के बाद महज 28 गेंदों में अगले 100 रन जड़ दिए।
करियर
कैसा रहा है तन्मय का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर?
तन्मय ने 2014 में गोवा क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था।
वह 56 प्रथम श्रेणी मैचों की 101 पारियों में करीब 39 की औसत और 46 की स्ट्राइक रेट से 3,856* रन बना चुके हैं।
इस बीच उन्होंने 12 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। वह अपने करियर में 9 बार नाबाद भी रहे हैं।
उन्होंने लिस्ट-A करियर के 53 मैचों में 2,223 रन बनाए हैं।
पारी
कैसी रही हैदराबाद की पारी?
हैदराबाद ने अरुणाचल की पहली पारी 172 रन पर समेटने के बाद अपनी पहली पारी की तेज शुरुआत की।
तन्मय और उनके सलामी जोड़ी साझेदार राहुल सिंह गहलौत (185) ने अरुणाचल के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और मैदान के हर कोने में शॉट मारे।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 449 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। गहलौत ने अपनी पारी में 105 गेंदों का सामना करते हुए 26 चौके और 3 छक्के जड़े।