रमीज राजा PCB चेयरमैन पद से हटाए जाने पर बोले- मेरा सामान तक नहीं लेने दिया
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन पद से हटाए गए रमीज राजा बोर्ड के इस फैसले से नाखुश हैं। राजा ने पिछले साल ही अपना पद संभाला था और उनके रहते हुए पाकिस्तान क्रिकेट ने कई सफलताएं हासिल की थीं। अब जबकि उन्हें अचानक निकाल दिया गया है तो उन्होंने भी मैनेजमेंट पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। राजा ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपना सामान तक निकालने का मौका नहीं दिया गया।
मेरा सामान तक नहीं लेने दिया- राजा
राजा का कहना है कि जिस तरह राजनीतिक फायदे के लिए बोर्ड में बदलाव किए गए हैं, इसका असर देश की क्रिकेट पर पड़ेगा और यह पूरी तरह से राजनीतिक फैसला है। राजा ने कहा, "क्रिकेट बोर्ड में आके इन्होंने ऐसा हमला किया कि मुझे मेरे सामान तक नहीं लेने दिया। सुबह 9 बजे 17 लोग क्रिकेट बोर्ड में आकर ऐसे घूम रहे थे कि जैसे FIA का छापा पड़ गया हो।"