अंडर-19 विश्व कप चैंपियन राजवर्धन हंगरगेकर पर लगा असली उम्र छिपाने का आरोप
क्या है खबर?
हाल ही में भारतीय टीम के साथ अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने वाले तेज गेंदबाज रावर्धन हंगरगेकर मुश्किलों में फंस सकते हैं। दरअसल हंगरगेकर पर अपनी असली उम्र छिपाने का आरोप लगा है।
महाराष्ट्र के स्पोर्ट्स एंड यूथ डिपार्टमेंट के कमिश्नर ओमप्रकाश बकोरिया ने दावा किया है कि युवा क्रिकेटर ने अपनी असली उम्र छिपाई है। बकोरिया ने इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पत्र भी लिखा है।
दावा
आठवीं कक्षा में दाखिला लेते समय बदलवाई थी जन्मतिथि- रिपोर्ट
सामना अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बकोरिया ने BCCI के सामने अपनी बात को सही साबित करने के लिए जरूर साक्ष्य भी रखे हैं। अखबार के मुताबिक खिलाड़ी की असली उम्र 21 साल है और उन्होंने झूठे दस्तावेजों को दम पर विश्व कप खेला है।
अखबार का यह भी दावा है कि आठवीं कक्षा में दाखिला लेते समय हंगरगेकर की जन्मतिथि बदलवाई गई थी और इसके बाद वह लगभग दो साल छोटे हो गए।
पुष्टि
धाराशिव CEO ने भी है इस बात की पुष्टि
हंगरगेकर टेर्ना पब्लिक स्कूल के छात्र हैं और अखबार के मुताबिक कमिश्नर ने BCCI के पास उनके स्कूल के दस्तावेज भेजे हैं। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि धाराशिव के चीफ एक्सीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) राहुल गुप्ता से भी इस बात को कंफर्म किया गया है।
गुप्ता ने भी स्वीकार किया है कि दाखिला लेते समय हंगरगेकर की जन्मतिथि में बदलाव किया गया था। अब आगे देखना है कि बोर्ड क्या फैसला लेती है।
IPL
1.50 करोड़ रुपये में CSK से जुड़े हैं हंगरगेकर
हाल ही में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में हंगरगेकर ने छह मैचों में पांच विकेट लिए थे और अधिकतर मैचों में उनकी इकॉनमी चार से कम की रही थी। बल्ले से भी उन्होंने मौका मिलने पर ताबड़तोड़ रन बनाए थे।
इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में मिला था। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 1.50 करोड़ रुपये की राशि देकर उन्हें खरीदा है।
अन्य मामला
ऐसे ही मामले में एक साल के लिए बैन हुए थे मनजोत कालरा
2018 अंडर-19 विश्व कप में शतक लगाकर भारत को चैंपियन बनाने वाले मनजोत कालरा ने भी ऐज-ग्रुप क्रिकेट खेलते समय उम्र में एक साल का हेरफेर किया था। दोषी करार होने पर कालरा पर एक साल का बैन लगाया गया था।
उनके साथ ही खेलने वाले शिवम मावी भी इस मामले में फंसे थे, लेकिन उन पर आरोप साबित नहीं हो सके। नितीश राणा का नाम भी मामले में सुर्खियों में आया था।