भारत को विश्व कप जिताने वाले इस खिलाड़ी पर लगा बैन, जानें क्या है मामला
पिछले अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में विजयी शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज़ मनजोत कालरा को उम्र से धोखाधड़ी मामले में एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मनजोत ने अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट खेलते वक्त उम्र में धोखाधड़ी की थी, जिसके चलते दिल्ली क्रिकेट राज्य संघ (DDCA) के निवर्तमान लोकपाल ने उन्हें सभी तरह की क्रिकेट से एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
जानिए क्या है पूरा मामला
मनजोत पर आरोप है कि उन्होंने ऐज ग्रुप क्रिकेट खेलते वक्त उम्र में छेड़छाड़ की थी। जूनियर क्रिकेट खेलने के लिए मनजोत ने अपनी जन्मतिथि 15 जनवरी, 1999 बताई थी, लेकिन असल में उनकी जन्मतिथि 15 जनवरी, 1998 है। जब यह मामला सामने आया था, उस वक्त मनजोत बालिग नहीं थे, इसलिए दिल्ली पुलिस ने उनके माता-पिता के खिलाफ FIR लिखी थी। अब दिल्ली क्रिकेट के लोकपाल ने मनजोत को दोषी मानते हुए एक साल के लिए सस्पेंड किया है।
DDCA मनजोत को रणजी ट्रॉफी के लिए नहीं चुन सकता- विनोद तिहाड़ा
DDCA महासचिव विनोद तिहाड़ा ने न्यूज़ एजेंसी PTI से कहा, "मनजोत को क्लब मैचों में खेलने से भी रोक दिया गया है। उसके माता-पिता लोकपाल के सामने आदेश बदलने के लिए अपील कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "अभी DDCA मनजोत को रणजी ट्रॉफी के लिए नहीं चुन सकता है। पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच के लिये चयनकर्ताओं ने शिखर धवन और इशांत शर्मा की जगह मध्यक्रम के बल्लेबाज़ वैभव कांडपाल और बॉलिंग आलराउंडर सिद्धांत शर्मा को चुना है।"
अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे मनजोत कालरा
मनजोत 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में विजयी शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे। पिछले सप्ताह मनजोत दिल्ली के लिए अंडर-23 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 80 रन बनाए थे। माना जा रहा था कि मनजोत रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में शिखर धवन की जगह ले सकते हैं, लेकिन अब उन्हें सीनियर क्रिकेट खेलने के लिए भी बैन कर दिया गया है। मनजोत के बाद अब दो अन्य खिलाड़ियों पर भी गाज गिर सकती है।
नितीश राणा और शिवम मावी पर भी उम्र में धोखाधड़ी करने का है आरोप
भारत को 2018 अंडर-19 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी और दिल्ली के स्टार बल्लेबाज़ नितीश राणा पर भी उम्र में धोखाधड़ी करने का आरोप है। 21 वर्षीय मावी का मामला BCCI को सौंप दिया गया है, लेकिन IPL में KKR के लिए खेलने वाले नितीश राणा से अपनी जन्मतिथि से जुड़े पेपर जमा करने के लिए कहा गया है। अगर नितीश दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।
विश्व कप में शानदार रहा था मनजोत का प्रदर्शन
सलामी बल्लेबाज़ मनजोत कालरा ने 2018 अंडर-19 विश्व कप की पांच पारियों में 84.00 की औसत से एक शतक समेत 252 रन बनाए थे। भारतीय घरेलू क्रिकेट के दो टी-20 मैचों में मनजोत के नाम 13 रन हैं।