IPL 2023: रजत पाटीदार ने शेयर किया ट्रेनिंग का वीडियो, पूरी तरह फिट नजर आए
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 26, 2023
03:25 pm
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत से पहले रजत पाटीदार के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को बड़ा झटका लगा है। ऐसा बताया जा रहा है कि पाटीदार टूर्नामेंट का पहला हाफ नहीं खेल सकेंगे। हालांकि, पाटीदार ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस वीडियो में वह पूरी तरह फिट दिखाई दे रहे हैं और एड़ी में उन्हें कोई समस्या नहीं दिख रही है।
चोट
पाटीदार को लगी है एड़ी में चोट
RCB के सभी खिलाड़ी जमा हो चुके हैं, लेकिन पाटीदार अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पाटीदार फिलहाल NCA में हैं और एड़ी की चोट से उबर रहे हैं। पाटीदार को 3 सप्ताह आराम करने को कहा गया है। यह भी कहा जा रहा है कि 14 अप्रैल को स्कैन के बाद ही उनके बचे मैचों में हिस्सा लेने की बात भी साफ हो पाएगी।