
IPL 2025: RR बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 1 मई को होगा।
RR ने अपने 10 में से 3 मैच जीते हैं और 7 में शिकस्त झेली है। वहीं, MI ने 10 में से 6 मैच जीते हैं और 4 में शिकस्त का सामना किया है।
प्लेऑफ को देखते हुए ये मुकाबला काफी अहम रहने वाला है। आइए इस मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। IPL में ये दोनों टीमें कुल 30 मैचों में आमने-सामने थी, जिसमें से 16 मैच MI ने जीते और 14 मैच RR ने अपने नाम किए।
IPL 2024 में दोनों टीमें 2 मुकाबलों में आपस में भिड़ी थी, दोनों मैच RR ने अपने नाम किए थे।
पहले मैच में उसे 9 विकेट और दूसरे मैच में 6 विकेट से जीत मिली थी। इस संस्करण दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है।
प्लेइंग इलेवन
इस टीम के साथ उतर सकती है MI
अपने आखिरी मुकाबले में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 54 रन से हराया था।
उस मैच में सूर्यकुमार यादव और रयान रिकेलटन ने अर्धशतक लगाए थे। एक बार फिर टीम अपने इन प्रमुख बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित टीम: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
जीत
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है RR
RR को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत मिली थी। ऐसे में वह MI के खिलाफ भी जोरदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
वैभव सूर्यवंशी ने GT के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। वह MI के खिलाफ भी जोरदार पारी खेलना चाहेंगे।
संभावित टीम: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक और संदीप शर्मा।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
RR: शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल और तुषार देशपांडे। MI: अश्विनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज और कर्ण शर्मा।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने 10 पारियों में 47.33 की औसत और 152.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 426 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।
सूर्यकुमार ने 10 पारियों में 61 की औसत और 169.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 427 रन बनाए हैं।
GT के साई किशोर ने 9 मैचों में 17.66 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। बोल्ट 10 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रयान रिकेलटन।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान) और यशस्वी जायसवाल।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, रियान पराग और विल जैक्स।
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर।
MI और RR के बीच होने वाला यह मैच 1 मई को सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।