IPL 2022 नीलामी: शिमरोन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, मिले डेविड वॉर्नर से अधिक पैसे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 8.5 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। हेटमायर की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये थी। शुरु से लेकर अंत तक हेटमायर के लिए RR और दिल्ली कैपिटल्स के बीच तगड़ी लड़ाई देखने को मिली। वर्तमान नीलामी में हेटमायर को डेविड वॉर्नर से दो करोड़ रुपये अधिक मिले हैं। यह IPL लीग में उनकी तीसरी टीम होगी।
ऐसा रहा है हेटमायर का IPL करियर
हेटमायर ने अपने IPL करियर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अब तक 31 मैचों में 25.85 की औसत से 517 रन बनाए हैं। उन्होंने 75 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक भी लगाए हैं। DC की ओर से खेलते हुए उन्होंने 26 मैचों में 427 रन बनाए हैं। इसके अलावा हेटमायर ने RCB से पांच मैचों में 90 रन बनाए हैं।
पिछले सीजन में हेटमायर का प्रदर्शन
हेटमायर ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 34.57 की औसत और 168.05 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए थे और अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था।
दिल्ली ने वार्नर को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। IPL 2022 की नीलामी में उन्हें 6.25 करोड़ रुपये की धनराशि में खरीदा गया है। लीग में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी कर चुके वार्नर इस बार उन 47 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शुमार थे, जो नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे। वार्नर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था।
27 मार्च से शुरु हो सकती है लीग
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लगातार संकेत दे रही है कि IPL की शुरुआत 27 मार्च से हो सकती है। इसके अलावा बोर्ड लगातार यह भी कोशिश कर रही है कि इस बार सीजन भारत में ही खेला जाएगा। तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में लीग स्टेज और गुजरात में प्ले-ऑफ खेला जा सकता है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड्स ने भी लीग आयोजन का प्रस्ताव भेजा है।