#KKRvRR: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने KKR को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
IPL 2019 के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने KKR को 3 विकेट से हरा दिया है। टॉस हार कर पहले खेलने उतरी कोलकाता की शुरूआत बेहद खराब रही थी, लेकिन दिनेश कार्तिक (97*) की कप्तानी पारी की बदौलत वो 175 रन बनाने में सफल रही। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने एक समय 98 रनों पर पांच विकेट गवां दिए थे, लेकिन अंत में रियान पराग और जोफ्रा आर्चर ने उन्हें जीत दिला दी। जानिए मैच के दिलचस्प आंकड़े।
IPL 2019 में 100 छक्के लगाने वाली पहली टीम बनी KKR
KKR ने इस मैच में कुल 11 छक्के लगाए। इसके साथ ही इस सीज़न में कोलकाता 100 छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गई है। इस सूची में दूसरे नंबर पर पंजाब (83) और तीसरे नंबर पर RCB (74) है।
दिनेश कार्तिक ने खेली कप्तानी पारी
5 ओवर में 31 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए दिनेश कार्तिक ने शुरुआत में संयम से खेलने के बाद मैदान के चारो तरफ बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। कार्तिक ने सिर्फ 50 गेंदो में 9 छक्को और 7 चौको की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। IPL के साथ-साथ टी-20 क्रिकेट में भी कार्तिक का ये सर्वाधिक स्कोर है। IPL में राजस्थान के खिलाफ 9 छक्के लगाने वाले कार्तिक दूसरे बल्लेबाज़ हैं।
इन रिकॉर्ड्स को भी कार्तिक ने किया अपने नाम
IPL के इतिहास में नाबाद 97 रन बनाने वाले कार्तिक दूसरे बल्लेबाज़ हैं। कार्तिक से पहले इस सीज़न में ही शिखर धवन ने भी 97* रन बनाए थे। कार्तिक (97*) एक पारी में कोलकाता के लिए बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। कार्तिक से पहले 2012 में गौतम गंभीर ने बतौर कप्तान 93 रन बनाए थे। कोलकाता के लिए IPL में एक पारी में कार्तिक दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
DRS लेने में दिनेश कार्तिक के फैसले रहे हैं बेहद खराब
फील्डिंग के दौरान बतौर कप्तान DRS लेने में दिनेश कार्तिक के फैसले बेहद खराब रहे हैं। कार्तिक ने पांच बार फील्डिंग के दौरान DRS लिया है, जिसमें एक अंपायर कॉल और बाकी सभी असफल रहे हैं।
इस तरह राजस्थान रॉयल्स को मिली जीत
KKR ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में राजस्थान को रहाणे और सैमसन ने शानदार शुरूआत दिलाई, लेकिन बीच में लगातार विकेट गिरने के बाद एक समय वो मैच से बहुत दूर हो गई थी। लेकिन अंत में रियान पराग 47 रन 31 गेंद और जोफ्रा आर्चर 12 गेंद नाबाद 27 रन ने राजस्थान को जीत दिला दी। KKR के लिए पीयुष चावला ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए।