आयरलैंड बनाम भारत: टीम में जगह नहीं मिलने के बाद राहुल तेवतिया ने जाहिर की निराशा
बीते बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आयरलैंड दौरे के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इस दौरे पर जून के अंत में दो टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है, लेकिन राहुल तेवतिया को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है। टीम चुने जाने के बाद तेवतिया ने अब सोशल मीडिया पर निराशा जाहिर की है।
तेवतिया ने इस सीजन गुजरात के लिए IPL 2022 में किया था शानदार प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में तेवतिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम के लिए लगातार फिनिशर की भूमिका शानदार तरीके से निभाई थी। पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाते हुए उन्होंने गुजरात टाइंटस को शानदार जीत दिलाई थी। इसके अलावा भी उन्होंने कुछ मैचों में मुश्किल परिस्थिति होने के बावजूद शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद तेवतिया द्वारा किया गया ट्वीट
पिछले साल टीम में चुने जाने के बाद फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे तेवतिया
तेवतिया ने इस बार मौका नहीं मिलने पर भले ही निराशा जाहिर की है, लेकिन वह चयनकर्ताओं पर नजरअंदाज करने का आरोप नहीं लगा सकते हैं। पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज के लिए तेवतिया को भारतीय टीम में चुना गया था। हालांकि, फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण वह इस सीरीज में नहीं खेल पाए थे और उसके बाद से दोबारा उन्हें मौका नहीं मिला है।
2020 में एक ओवर में पांच छक्के लगाकर चर्चा में आए थे तेवतिया
2014 में IPL डेब्यू करने वाले तेवतिया 2020 सीजन के दौरान चर्चा में आए थे। पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने 31 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाई थी। इस दौरान उन्होंने शेल्डेन कोट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ा था। तेवतिया ने अपनी पारी की शुरुआती 23 गेंदों में 17 रन बनाए थे जबकि आखिरी आठ गेंदों में 36 रन जड़कर जीत दिलाई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑलराउंडर खिलाड़ी तेवतिया हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक सात फर्स्ट-क्लास, 23 लिस्ट-ए और 103 टी-20 मैच खेले हैं। टी-20 में उन्होंने 1,387 रन बनाने के अलावा 54 विकेट लिए हैं।