
पहले भी मैच जिताऊ पारी खेल चुके हैं राहुल तेवतिया, जानें उनकी बेहतरीन पारियां
क्या है खबर?
बीती रात को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम एक यादगार मुकाबले का गवाह बना, जिसमें गुजरात के राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों में छक्के लगाकर मैच को अपने पक्ष में कर लिया।
तेवतिया के कारनामे की बदौलत गुजरात ने मौजूदा सीजन में जीत की हैट्रिक लगाई है।
तेवतिया की यादगार पारियों पर एक नजर डालते हैं।
IPL 2022
आखिरी दो गेंदों पर तेवतिया ने किया कमाल
पंजाब के खिलाफ गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रनों की दरकार थी और क्रीज पर डेविड मिलर थे जबकि नॉन स्ट्राइक पर कप्तान हार्दिक मौजूद थे।
ओडियन स्मिथ ने अपने शुरुआती चार गेंदों में सात रन दिए और इस बीच हार्दिक रन आउट हो गए।
गुजरात को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों में 12 रनों की दरकार थी, जिसमें तेवतिया ने छक्के लगाकर गुजरात को छह विकेट से जीत दिला दी।
जानकारी
धोनी के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने तेवतिया
तेवतिया IPL में आखिरी दो गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। इनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (बनाम पंजाब, 2016) ये कारनामा कर चुके हैं।
IPL 2020
कोट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर चर्चा में आए थे तेवतिया
2014 में IPL डेब्यू करने वाले तेवतिया 2020 सीजन के दौरान चर्चा में आए थे। पंजाब के खिलाफ राजस्थान से खेलते हुए उन्होंने 31 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाई थी। इस दौरान उन्होंने शेल्डेन कोट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया था।
तेवतिया ने अपनी पारी की शुरुआती 23 गेंदों में 17 रन बनाए थे जबकि आखिरी आठ गेंदों में 36 रन जड़कर जीत दिलाई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
तेवतिया IPL में एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले क्रिस गेल (बनाम राहुल शर्मा) के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे। हालांकि, पिछले सीजन में रविंद्र जडेजा ने हर्षल पटेल के ओवर में पांच छक्के जड़कर खुद को इस क्लब में शामिल किया था।
मुश्ताक अली ट्रॉफी
मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ खेली थी यादगार पारी
हरियाणा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेवतिया ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में दिल्ली के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 31 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इस बीच उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए थे।
उस मुकाबले में तेवतिया की बदौलत हरियाणा ने 183 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवरों में सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था। तेवतिया को रोहित प्रमोद शर्मा (48*) का अच्छा साथ मिला था।
तेवतिया बनाम पंजाब
पंजाब को पहले भी पीटते रहे हैं तेवतिया
बाएं हाथ के बल्लेबाज तेवतिया को विपक्षी के रूप में पंजाब की टीम हमेशा से पसंद आती रही है।
तेवतिया ने मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में पंजाब के खिलाफ 22 गेंदों में 37 रन बनाकर हरियाणा को जीत दिलाई थी।
एकदिवसीय प्रारूप में खेले जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी (2021-22) में तेवतिया ने चंडीगढ़ के खिलाफ 39 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलकर हरियाणा को जीत दिलाई थी।