LOADING...
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 से बाहर हुए विराट कोहली, जानिए क्या है कारण
पहला टी-20 नहीं खेलेंगे विराट कोहली (तस्वीर: एक्स/@imVkohli)

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 से बाहर हुए विराट कोहली, जानिए क्या है कारण

Jan 10, 2024
05:37 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का गुरुवार (11 जनवरी) से आगाज हो रहा है। इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों के चलते पहला टी-20 मुकाबला नहीं खेलेंगे। प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया। कोहली लंबे समय बाद इस प्रारूप में वापसी कर रहे थे।

शेड्यूल

मोहाली में खेला जाएगा  पहला मुकाबला

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला बैंगलोर में खेला जाएगा। यह मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे शुरू होंगे। सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। टीम में रोहित शर्मा और कोहली की वापसी हुई है। दोनों 14 महीने से इस प्रारूप से दूर थे।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली का प्रदर्शन 

कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला मैच जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक 115 मुकाबले खेले हैं। इसकी 107 पारियों में उन्होंने 52.37 की औसत से 4,008 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 137.96 की रही है और वह 31 मुकाबलों में नाबाद भी रहे हैं। कोहली ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ नंवबर 2022 में खेला था।