
IPL 2023: रहमानुल्लाह गुरबाज डेब्यू IPL मुकाबले में हुए फेल, बना सके केवल 22 रन
क्या है खबर?
अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) डेब्यू अधिक अच्छा नहीं रहा।
गुरबाज ने डेब्यू मुकाबले में 16 गेंदों में 22 रनों की तेज पारी खेली। 3 चौके और 1 छक्का लगाने के बाद गुरबाज क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
गुरबाज 29 के कुल योग पर आउट हुए जो दिखाता है कि वह अपनी टीम के लिए अकेले रन बना रहे थे। हालांकि, 3 विकेट गिर चुके होने के बाद उन्हें रुककर खेलना चाहिए था।
सफर
इस तरह रहा है गुरबाज का IPL का सफर
गुरबाज को IPL 2022 में किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन बाद में गुजरात टाइटंस ने उन्हें जेसन रॉय के विकल्प के रूप में साइन किया था।
भले ही गुरबाज पहले सीजन में ही ट्रॉफी उठाने में कामयाब रहे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
इस सीजन की शुरुआत से पहले उन्हें KKR ने ट्रेड विंडो में ही साइन कर लिया था। उन्हें पहले सीजन और वर्तमान सीजन दोनों में 50-50 लाख रुपये मिले हैं।