Page Loader
फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे नडाल, सेमीफाइनल मुकाबले के बीच में मिला वाकओवर
नडाल ने गले लगाकर दी ज्वेरेव को सांत्वावना (तस्वीर: ट्विटर/@rolandgarros)

फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे नडाल, सेमीफाइनल मुकाबले के बीच में मिला वाकओवर

लेखन Neeraj Pandey
Jun 03, 2022
10:18 pm

क्या है खबर?

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन 2022 के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में उनका सामना अलेक्जेंडर ज्वेरेव से हुआ था जो चोटिल होने के कारण मैच के बीच से ही हट गए। नडाल ने पहला सेट अपने नाम किया था और दूसरा सेट बराबरी पर चल रहा था, लेकिन इसी दौरान ज्वेरेव को चोट के कारण वाकओवर देना पड़ा और नडाल फाइनल में पहुंच गए।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा नडाल और ज्वेरेव के बीच का मुकाबला

नडाल और ज्वेरेव के बीच हुआ मुकाबला काफी कड़ा और तीन घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद दो सेट भी पूरे नहीं हो सके थे। पहला सेट टाईब्रेकर में गया था जिसमें नडाल ने 10-8 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे सेट में वह पिछड़ गए थे, लेकिन फिर उन्होंने शानदार वापसी करके स्कोर 6-6 से बराबर कर लिया था। इसके बाद ज्वेरेव मैच को आगे जारी नहीं रख सके।

नोवाक जोकोविच

जोकोविच को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे नडाल

क्वार्टर फाइनल में नडाल ने सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच को चार सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराया था। इस मैच में नडाल ने पहला सेट जीता था और दूसेर में उन्हें हार मिली थी। इसके बाद उन्होंने तीसरे और चौथे सेट में लगातार जीत हासिल करते हुए 15वीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। पिछले साल सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल को जोकोविच के खिलाफ हार मिली थी।

फ्रेंच ओपन

13 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुके हैं नडाल

नडाल फ्रेंच ओपन के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है। नडाल ने अब तक 13 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है। उन्होंने 2005-2008, 2010-2014 और 2017-2020 के बीच में यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है। 2021 में जब उन्हें जोकोविच ने हराया था तो यह पहला मौका था जब उन्हें इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले नडाल की निगाह 22वें मेजर टाइटल पर रहेगी। फिलहाल वह सबसे अधिक 21 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं।