
फ्रेंच ओपन 2022: नडाल ने जोकोविच को हराया, 15वीं बार सेमीफाइनल में किया प्रवेश
क्या है खबर?
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और रिकॉर्ड 21 ग्रैंड स्लैम जीत चुके राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविच को 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 (7-4) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अब तक सर्वाधिक 13 फ्रेंच ओपन जीत चुके नडाल का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में अब तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव से शुक्रवार को होगा।
आइए इस मैच पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
इसके साथ ही नडाल ने जोकोविच से फ्रेंच ओपन 2021 के सेमीफाइनल में मिली पिछली हार का बदला ले लिया।
नडाल ने पहले सेट को 6-2 से जीतकर अच्छी शुरुआत की। हालांकि, दूसरे सेट को सर्बियाई स्टार ने कड़े संघर्ष के बाद अपने नाम किया।
तीसरे सेट को फिर 6-2 से जीतने के बाद नडाल को चौथे सेट में संघर्ष करना पड़ा। एक समय 2-5 से चौथे सेट में पिछड़ने के बाद नडाल ने वापसी करते हुए मैच जीत लिया।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फ्रेंच ओपन में नडाल ने जोकोविच के खिलाफ 10 में से आठवीं जीत (सिर्फ दो हार) दर्ज की है। दूसरी तरफ जोकोविच इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने फ्रेंच ओपन में नडाल को दो बार हराया है।
सेमीफाइनल
15वीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल
नडाल ने रोलां गैरां में 110वीं जीत दर्ज की है और वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सिर्फ तीन बार हारे हैं।
उन्होंने ग्रैंड स्लैम में अपनी 303वीं जीत हासिल (हार-41) की है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 जीतने के बाद नडाल का इस साल स्लैम में 12-0 का अजेय रिकॉर्ड है।
नडाल ने 15वीं बार रोलां गैरां के सेमीफाइनल में जगह बनाई है और वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सिर्फ एक बार हारे हैं।
हेड-टू-हेड
नडाल ने जोकोविच के खिलाफ जीता 29वां मैच
नडाल और जोकोविच के बीच यह 59वीं आपसी भिड़ंत थी, जिसमें स्पेनिश दिग्गज ने 29वीं जीत दर्ज की है। हालांकि, ATP हेड-टू-हेड सीरीज में जोकोविच ने 30 मैच जीतकर बढ़त बनाई हुई है।
ग्रैंड स्लैम मैचों में नडाल ने 11-7 की बढ़त बनाई हुई है।
इसके अलावा नडाल फ्रेंच ओपन में 8-2 और US ओपन में 2-1 से आगे हैं।
दूसरी तरफ जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में 2-0 और विंबलडन में 2-1 से आगे हैं।
फ्रेंच ओपन 2022
फ्रेंच ओपन 2022 में जोकोविच और नडाल का प्रदर्शन
गत विजेता जोकोविच फ्रेंच ओपन 2022 में इससे पहले अच्छी लय में नजर आए थे।
सर्बियाई खिलाड़ी ने योशिहितो निशिओका, एलेक्स मोल्कन, अल्जाज बेडेन और डिएगो श्वार्टजमैन को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
दूसरी ओर नडाल ने हाल ही में फेलिक्स ऑगर अलियासिम को पांच सेटों में हराया।
नडाल ने इससे पहले जॉर्डन थॉम्पसन, कोरेंटिन मौटेट और बॉटिक वैन डे को मात दी थी।