
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022: मेदवेदेव को हराकर नडाल बने चैंपियन, जीता 21वां ग्रैंड स्लैम
क्या है खबर?
स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने डेनियल मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 का खिताब जीत लिया है।
छठी वरीयता प्राप्त नडाल ने शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए मैच जीत लिया।
यह उनके करियर का रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम है। इसके साथ ही नडाल ने ग्रैंड स्लैम के मामले में रोजर फेडरर (20) और नोवाक जोकोविच (20) को पीछे छोड़ दिया है।
फाइनल मैच पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा मुकाबला
शुरुआत में मेदवेदेव ने दबाव बनाकर रखा और नडाल की गलतियों के बीच 6-2 से पहला सेट अपने नाम किया।
दूसरे सेट में एक समय नडाल ने 5-3 की बढ़त बना ली थी और सेट जीतने के कगार पर थे लेकिन मेदवेदेव ने जबरदस्त वापसी करके टाई ब्रेक में मुकाबला जीत लिया।
तीसरा और चौथा सेट नडाल ने जीतकर खुद को मैच में जीवित रखा।
निर्णायक सेट को नडाल ने 7-5 से जीत लिया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन
नडाल ने जीता अपना दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन
नडाल ने अपने करियर में छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल खेला और दूसरी बार खिताब जीता है।
वह इससे पहले 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत सके थे और इसके अलावा चार फाइनल (2012, 2014, 2017, 2019) में उन्हें हार मिली थी।
नडाल ने ग्रैंड स्लैम में अब तक 298 मैच जीते हैं, जबकि 41 में उन्हें हार मिली है।
सफर
ऑस्ट्रेलियन ओपन में ऐसा रहा नडाल का सफर
नडाल ने पहले दौर में मार्कोस गिरोन को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया।
उन्होंने यानिक हनफमैन के खिलाफ 6-2, 6-3, 6-4 से अपनी जीत दर्ज की।
तीसरे दौर में नडाल ने 6-3, 6-2, 3-6, 6-1 से करेन खाचानोव को हराया।
इसके बाद नडाल ने एड्रियन मन्नारिनो को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया।
उन्होंने डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
नडाल ने सेमीफाइनल में माटेओ बेरेटिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया।
आमने-सामने
नडाल ने मेदवेदेव के खिलाफ जीता अपना चौथा मैच
मेदवेदेव कुल पांच बार स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल से भिड़ चुके हैं। नडाल ने चार मैच जीते हैं जबकि मेदवेदेव को सिर्फ एक में जीत मिली है।
आज के मैच से पहले नडाल ने 2019 में मेदवेदेव के खिलाफ तीनों मैच जीते (एटीपी फाइनल, US ओपन और एटीपी मास्टर्स 1000 कनाडा) हैं।
मेदवेदेव ने 2020 एटीपी फाइनल के सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की थी।
सफर
ऐसा रहा मेदवेदेव का सफर
मेदवेदेव ने पहले दौर में हेनरी लाकसोनन को 6-1, 6-4, 7-6 से हराया। दूसरे मुकाबले में निक किर्गियोस को 7-6, 6-4, 4-6, 6-2 से मात दी।
तीसरे दौर में मेदवेदेव ने बॉटिक वैन-डे के खिलाफ 6-4, 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की।
चौथे दौर में उन्होंने मैक्सिम क्रेसी को 6-2, 7-6, 6-7, 7-5 से हराया।
उन्होंने क्वार्टर फाइनल में फेलिक्स ऑगर को 6-7, 3-6, 7-6, 7-5, 6-4 से हराया।
सेमीफाइनल में मेदवेदेव ने स्टेफानोस सितसिपास को हराया।