ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022: फाइनल में पहुंचे डेनियल मेदवेदेव, नडाल से होगा सामना
क्या है खबर?
रूस के टेनिस स्टार डेनियल मेदवेदेव ने शुक्रवार को स्टेफानोस सितसिपास को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के फाइनल में प्रवेश किया है।
मेदवेदेव ने चार सेटों में महत्वपूर्ण जीत हासिल की और खिताबी मुकाबले में वह स्पेन के राफेल नडाल से भिड़ेंगे।
मेदवेदेव ने यह मैच 7-6, 4-6, 6-4, 6-1 से अपने नाम किया।
मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में नोवाक जोकोविच से हारकर उपविजेता रहे थे और लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचे हैं।
ग्रैंड स्लैम
पांचवे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे मेदवेदेव
मेदवेदेव अपने पांचवें ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंच गए हैं। वह 2021 के US ओपन जीतने के अलावा तीन बार उपविजेता रहे हैं।
इसके अलावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्होंने अब तक 19 मैच जीत लिए हैं, जबकि पांच में उन्हें हार मिली है।
कुल मिलाकर ग्रैंड स्लैम में मेदवेदेव ने 51 मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ उन्हें 18 मुकाबलों में शिकस्त मिली है।
सफर
फाइनल तक मेदवेदेव का ऐसा रहा सफर
मेदवेदेव ने पहले दौर में हेनरी लाकसोनन को 6-1, 6-4, 7-6 से हराया।
उन्होंने चार सेट के मुकाबले में निक किर्गियोस को 7-6, 6-4, 4-6, 6-2 से मात दी।
तीसरे दौर में मेदवेदेव ने बॉटिक वैन डे के खिलाफ 6-4, 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की।
वहीं चौथे दौर में उन्होंने मैक्सिम क्रेसी को 6-2, 7-6, 6-7, 7-5 से हराकर बाहर किया।
उन्होंने क्वार्टर फाइनल में फेलिक्स ऑगर को 6-7, 3-6, 7-6, 7-5, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मेदवेदेव बनाम सितसिपास
मेदवेदेव ने सितसिपास के खिलाफ दर्ज की सातवीं जीत
मेदवेदेव और सितसिपास नौ मौकों पर एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं, जिसमें यह मैच भी शामिल है।
मेदवेदेव ने सितसिपास के खिलाफ अपनी बढ़त को 7-2 कर दिया है।
दिलचस्प बात यह है कि मेदवेदेव ने 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में भी सितसिपास को शिकस्त दी थी।
इसके बाद सितसिपास ने पिछले साल रोला गैरां के क्वार्टर फाइनल में मेदवेदेव को 6-3, 7-6, 7-5 से मात दी थी।
जानकारी
नडाल ने मेदवेदेव के खिलाफ जीते हैं तीन मैच
नडाल और मेदवेदेव अब तक चार मौकों पर आमने-सामने हुए हैं, जिसमें स्पेनिश दिग्गज ने तीन में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ मेदवेदेव सिर्फ एक बार ही नडाल से जीत सके हैं। ऐसे में यह खिताबी मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है।
नडाल
फाइनल तक ऐसा रहा नडाल का सफर
नडाल ने पहले दौर में मार्कोस गिरोन को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया।
उन्होंने यानिक हनफमैन के खिलाफ 6-2, 6-3, 6-4 से अपनी जीत दर्ज की।
तीसरे दौर में नडाल ने 6-3, 6-2, 3-6, 6-1 से करेन खाचानोव को हराया।
इसके बाद नडाल ने एड्रियन मन्नारिनो को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया।
उन्होंने डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
नडाल ने सेमीफाइनल में माटेओ बेरेटिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया।