ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022: फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल, सेमीफाइनल में बेरेटिनी को हराया

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने इस समय खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने सेमीफाइनल मुकाबले में माटेओ बेरेटिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया है। नडाल का सामना अब डेनियल मेदवेदेव और स्टेफानोस सितसिपास के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
नडाल इस साल बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने अपना विजयी रथ जारी रखा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले मेलबर्न समर सेट का खिताब जीता था। नडाल ने उस टूर्नामेंट में वॉकओवर के अलावा तीन मैच अपने नाम किए थे। मौजूदा टूर्नामेंट में नडाल ने छह मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है और उनका यह तीसरा मैच था, जो तीन से अधिक सेट तक खेला गया हो।
नडाल और बेरेटिनी के बीच करियर का यह सिर्फ दूसरा मैच था। आमने-सामने की भिड़ंत में अनुभवी नडाल ने अब 2-0 की बढ़त ले ली है। नडाल ने इससे पहले 2019 US ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में बेरेटिनी को 7-6, 6-4, 6-1 से हराया था।
नडाल ने पहले दौर में मार्कोस गिरोन को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया। उन्होंने यानिक हनफमैन के खिलाफ 6-2, 6-3, 6-4 से अपनी जीत दर्ज की। तीसरे दौर में नडाल ने चार सेटों में 6-3, 6-2, 3-6, 6-1 से करेन खाचानोव को हराया। इसके बाद नडाल ने एड्रियन मन्नारिनो को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया। उन्होंने पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
नडाल अपने छठे ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने 2009 में अपना एकमात्र ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था और अगले चार फाइनल (2012, 2014, 2017, 2019) में उन्हें हार मिली है।
कुल मिलाकर ग्रैंड स्लैम में नडाल अपने 29वें फाइनल में पहुंचे हैं। वह इस मामले में सिर्फ रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच (31 फाइनल) से पीछे हैं। उन्होंने आठ फाइनल हारने के अलावा अब तक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, जो फेडरर और जोकोविच के साथ रिकॉर्ड सबसे अधिक हैं। नडाल ने ग्रैंड स्लैम में अब तक 297 मैच जीते हैं जबकि 41 में उन्हें हार मिली है।