
रचिन रविंद्र ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के रचिन रविंद्र ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में 82 रन बनाए। वह अपने टेस्ट करियर के दूसरे शतक से चूक गए।
यह उनका ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर हो गया है।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही रविंद्र की पारी
जब न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 111 के स्कोर पर केन विलियमसन के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब रविंद्र क्रीज पर आए।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 96 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 153 गेंदों पर 82 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्हें पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया।
उन्होंने मिचेल (58) के साथ मिलकर 123 रन की साझेदारी निभाई।
बनाम ऑस्ट्रेलिया
रविंद्र ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
रविंद्र ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अब तक सिर्फ 2 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 36.25 की औसत के साथ 145 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
24 वर्षीय रविंद्र क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 4 रन ही बना सके थे।
बता दें कि मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में वह अपना खाता नहीं खोल सके थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 59 रन बनाए थे।
आंकड़े
रविंद्र के टेस्ट करियर पर एक नजर
रविंद्र ने 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने 7 टेस्ट की 14 पारियों में 39.92 की औसत से 519 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने एक दोहरा शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
उन्होंने फरवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विरुद्ध 240 रन की पारी खेली थी।
गेंदबाजी में वह 33.10 की औसत के साथ 10 विकेट ले चुके हैं।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने हासिल की बढ़त
क्राइस्टचर्च टेस्ट में जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी (5/31) के सामने न्यूजीलैंड की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई थी।
जवाब में मैट हेनरी के बेहतरीन प्रदर्शन (7/67) के बावजूद ऑस्ट्रलिया ने 256 रन बनाए।
पहली पारी के आधार पर 94 से पिछड़ने वाली कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 100 ओवर के बाद 336/6 का स्कोर बना लिया है।
न्यूजीलैंड की बढ़त फिलहाल 242 रन की हो गई है। अभी तीसरे दिन का खेल जारी है।