
IPL 2021: बचे हुए सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने आदिल राशिद को किया साइन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन 19 सितंबर से शुरू होना है, उससे ठीक पहले पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को अपने साथ शामिल किया है।
राशिद को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया गया है।
बता दें राशिद हाल ही में समाप्त हुई 'द हंड्रेड' लीग में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
आंकड़े
ऐसा है राशिद का टी-20 करियर
राशिद इससे पहले IPL में नहीं खेले हैं। वह वर्तमान में ICC टी-20 में चौथे रैंकिंग के गेंदबाज हैं।
उन्होंने अब तक 201 टी-20 मैचों में 7.43 की इकॉनमी रेट से 232 विकेट लिए हैं।
वह डेविड मलान और क्रिस जॉर्डन के साथ पंजाब किंग्स के दल में तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी होंगे।
इसके अलावा राशिद रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन की भारतीय जोड़ी के साथ टीम में तीसरे लेग स्पिनर होंगे।
रिचर्डसन
झाई रिचर्डसन ने किया था निराश
24 वर्षीय झाई रिचर्डसन को पंजाब ने 14 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।
1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले रिचर्डसन 2021 सीजन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे।
इतनी महंगी कीमत में बिकने वाले रिचर्डसन ने तीन मैचों में केवल तीन विकेट लिए थे और उनकी इकॉनमी 10 से ऊपर रही थी। उन्हें बिग बैश लीग में दमदार प्रदर्शन के बाद IPL में मौका मिला था।
नाथन एलिस
मेरेडिथ की जगह नाथन एलिस को किया जा चुका है साइन
वहीं पंजाब के रिली मेरेडिथ IPL के बचे हुए सीजन से पहले ही हट चुके हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज नाथन एलिस को साइन किया था। एलिस को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना था।
एलिस ने अपने पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय के डेब्यू में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे।
अंकतालिका
फिलहाल छठे पायदान पर है पंजाब
स्थगित होने से पहले IPL 2021 में पंजाब ने कुल आठ मैच खेले थे, जिसमें से टीम को सिर्फ तीन मैचों में ही जीत मिली थी।
केएल राहुल की अगुवाई में पंजाब फिलहाल तालिका में छठे स्थान पर है।
इस सीजन में राहुल ने सात मैचों में 66.20 की अविश्वसनीय औसत से 331 रन बनाए हैं और टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
आठ विकेटों के साथ मोहम्मद शमी टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।