Page Loader
IPL 2021 नीलामी: पंजाब किंग्स ने झाई रिचर्डसन को 14 करोड़ रूपये में खरीदा

IPL 2021 नीलामी: पंजाब किंग्स ने झाई रिचर्डसन को 14 करोड़ रूपये में खरीदा

लेखन Neeraj Pandey
Feb 18, 2021
07:20 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के 24 साल के युवा तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। पहली बार IPL खेलने जा रहे रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है। रिचर्डसन की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपये थी। वह इस सीजन के तीसरे सबसे अधिक कीमत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

बिग बैश लीग

बिग बैश लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे रिचर्डसन

हाल ही में समाप्त हुई बिग बैश लीग (BBL) में रिचर्डसन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 17 मैचों में सबसे अधिक 29 विकेट हासिल किए थे, लेकिन उनकी टीम खिताब नहीं जीत सकी थी। रिचर्डसन ने टूर्नामेंट में दो बार पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया था और सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले गेंदबाज रहे थे। 24 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ रहा था।

करियर

ऐसा रहा है रिचर्डसन का टी-20 करियर

2016 में 19 साल की उम्र में टी-20 डेब्यू करने वाले रिचर्डसन अब तक 62 टी-20 मैच खेले चुके हैं। रिचर्डसन ने टी-20 में 78 विकेट चटकाए हैं और उनकी इकॉनमी 7.87 की रही है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने तीन बार पारी में चार विकेट लिए हैं और 17 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। टी-20 में उनका गेंदबाजी औसत 22.85 का रहा है।

अंतरराष्ट्रीय करियर

ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेल चुके हैं रिचर्डसन

2017 में ही रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट का मुकाबला खेला था। अब तक उन्होंने नौ टी-20, 13 वनडे और दो टेस्ट मैच खेले हैं। रिचर्डसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नौ, वनडे में 24 और टेस्ट में छह विकेट हासिल किए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास गति और स्विंग दोनों है और इसी कारण इन्हें भविष्य का खिलाड़ी कहा जाता है।