Page Loader
IPL 2023: PBKS ने SRH को दिया 144 रन का लक्ष्य, धवन ने खेली शानदार पारी 
मयंक मारकंडे ने लिए 4 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: PBKS ने SRH को दिया 144 रन का लक्ष्य, धवन ने खेली शानदार पारी 

Apr 09, 2023
09:23 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) (IPL) 2023 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) ने 9 विकेट के नुकसान पर 143 का स्कोर बनाया। PBKS के कप्तान शिखर धवन ने 66 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए। उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। दूसरी ओर SRH की ओर से मयंक मारकंडे सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए। PBKS की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले 

PBKS ने पॉवरप्ले में गंवाए 3 विकेट 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी PBKS की खराब शुरुआत रही और प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने मैच की पहली गेंद पर ही LBW कर दिया। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट (1) और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (4) भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और सस्ते में पवलियन लौट गए। PBKS ने पॉवरप्ले के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए।

बल्लेबाजी 

पंजाब की पारी लड़खड़ाई 

PBKS के बल्लेबाजों के आउट होने का क्रम जारी रहा और नियमित अंतराल में टीम ने विकेट गंवाए। मुश्किल घड़ी में सैम कर्रन ने पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने 15 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 22 रन की पारी खेली। उनके अलावा मध्यक्रम में सिकंदर रजा ने 5 रन और शाहरुख खान ने 4 रन बनाए। राहुल चाहर अपना खाता भी नहीं खेल सके। PBKS ने 88 के स्कोर पर अपना 9वां विकेट खोया।

शिखर 

शिखर धवन ने दिखाया संघर्ष 

PBKS के लगातार गिर रहे विकेटों के बीच धवन ने एक छोर संभाले रखा और पारी को स्थिरता देने का प्रयास किया। उन्होंने चौथे विकेट के लिए कर्रन के साथ मिलकर 41 रन की साझेदारी की। उन्होंने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने मोहित राठी के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।

गेंदबाजी 

ऐसी रही SRH की गेंदबाजी 

SRH की ओर से लेग स्पिनर मयंक मारकंडे ने कमाल की गेंदबाजी और अपने 4 ओवरों में 15 रन देते हुए 4 विकेट लिये। टी नटराजन ने अपने 4 ओवरों में 40 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके। उमरान मलिक ने अपने 4 ओवरों में 32 रन देते हुए 2 विकेट लिए। मार्को जेन्सन ने 2 सफलताएं हासिल की। भुवनेश्वर कुमार ने 33 रन देते हुए 1 विकेट लिया।