IPL 2023: DC से हारकर PBKS की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 15 रन से हराकर अपनी 5वीं जीत दर्ज की है। धर्मशाला स्टेडियम में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213/2 का स्कोर बनाया। जवाब में PBKS की टीम लियाम लिविंगस्टोन (94) की पारी के बावजूद 198/8 का स्कोर ही बना सकी। इस हार के साथ ही PBKS की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा है। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए DC से पृथ्वी शॉ (54) और डेविड वार्नर (46) ने 94 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद रूसो ने नाबाद 82 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में PBKS ने 50 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। इसके बाद अथर्व तायड़े (55) और लिविंगस्टोन ने अर्धशतक लगाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके।
पृथ्वी ने इस सीजन में लगाया अपना पहला अर्धशतक
इस सीजन की शुरुआत में पृथ्वी का फॉर्म बेहद खराब रहा था, जिसके चलते उन्हें कुछ मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था। आज मिले मौके पर उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है। पॉवरप्ले के दौरान उन्होंने अर्शदीप सिंह के ओवर में लगातार 2 चौके और 1 छक्का लगाकर अच्छी लय हासिल कर ली थी। उन्होंने मौजूदा सीजन का पहला और IPL करियर का 13वां अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया। वह 38 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए।
राइली रूसो ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
रूसो ने IPL करियर का पहला अर्धशतक लगाया है। वह 11वें ओवर के दौरान बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 37 गेंदों में 221.62 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 82 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। उन्होंने आखिरी ओवरों में फिल साल्ट के साथ 30 गेंदों में 65 रन की साझेदारी की। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने वार्नर
DC के कप्तान वार्नर आज अच्छी लय में नजर आ रहे थे। वह अपने IPL करियर के 61वें अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 31 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इस बीच वह IPL में किसी एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने PBKS के खिलाफ 50.22 की औसत और 144.44 की स्ट्राइक रेट से 1,105 रन बना लिए हैं।
धवन के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
PBKS की पारी का दूसरा ओवर लेकर आए इशांत शर्मा ने शिखर धवन को पहली ही गेंद पर अमन हकीम के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके साथ ही धवन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह IPL में दूसरे सबसे ज्यादा बार (10) शून्य पर आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज (संयुक्त रूप से) बन गए हैं। सलामी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले हुए आउट होने का रिकॉर्ड पार्थिव पटेल (11) के नाम है।
लिविंगस्टोन ने खेली अर्धशतकीय पारी
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जब PBKS ने 50 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब लिविंगस्टोन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। यह उनके मौजूदा सीजन का दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 48 गेंदों में 94 रन की पारी खेली है। आज उन्होंने अपने IPL करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
PBKS की यह 13 मैचों में सातवीं हार है। शिखर धवन के नेतृत्व में PBKS इस समय 12 अंको (-0.308) के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। उन्हें अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मैच को जीतने के अलावा अन्य टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। आज अपनी पांचवी जीत दर्ज करने वाली DC अब नौवें स्थान पर मौजूद है। गुजरात टाइटंस (GT) इस समय शीर्ष पर बरकरार है।