PBKS बनाम DC: राइली रूसो ने लगाया अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के राइली रूसो ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (82*) खेली है। बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज के IPL करियर का यह पहला अर्धशतक है। उनकी ताबड़तोड़ पारी की मदद से DC की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। रूसो की बल्लेबाजी और उनके IPL के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
जबरदस्त रही रूसो की पारी
DC ने 11वें ओवर के दौरान 94 के स्कोर पर डेविड वार्नर के रूप में अपना पहला विकेट खोया था, तब रूसो बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 37 गेंदों में 221.62 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 82 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। उन्होंने आखिरी ओवरों में फिल साल्ट के साथ 30 गेंदों में 65 रन की साझेदारी की।
रूसो के IPL करियर का पहला अर्धशतक
रूसो ने IPL करियर में आज अपना पहला अर्धशतक लगाया है। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 8 मैच खेले, जिसमें 34.83 की औसत और 149.29 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बना लिए हैं। उन्होंने 2014 में पहली बार IPL में हिस्सा लिया था। अपने IPL करियर में उन्होंने अब तक सिर्फ 13 मैच खेले हैं, जिसमें 23.82 की औसत और 137.17 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 262 रन बना लिए हैं।
DC ने PBKS को दिया 214 रन का लक्ष्य
धर्मशाला में खेले जा रहे मैच में DC के बल्लेबाजों ने कमाल किया और निर्धारित 20 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन का विशाल स्कोर बनाया। DC से रूसो के अलावा पृथ्वी शॉ (54) और वार्नर (46) ने भी अच्छी पारियां खेलीं। PBKS से सैम कर्रन ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS ने 6 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं।